कांग्रेस का हर कदम किसानों मजदूरों और गरीबों के साथ : प्रदीप कोरी
1 min readकांग्रेस का हर कदम किसानों मजदूरों और गरीबों के साथ- प्रदीप कोरी
अम्बेडकरनगर,12 जनवरी। देश की तरक्की का रास्ता खेत खलिहान की मेंड़ों से होकर गुजरता है,वर्तमान भाजपा सरकारें अन्नदाता किसानों की पीठ में छुरा भोंकने काम कर रही हैं। उप्र कांग्रेस सचिव जनपद प्रभारी नसीरपुर न्यायपंचायत में संगठन सृजन बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर कदम किसानों,मजदूरों और गरीबों के साथ है भाजपा किसान विरोधी कानून लाकर बेनकाब हो गयी है।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्रा बबलू ने बताया कि पूरे जनपद में एक साथ चल रहे संगठन सृजन के तहत नसीरपुर न्यायपंचायत में वरिष्ठ नेता पूर्व जिला महासचिव चिंताहरण पांडेय के संयोजन और जगदीश पांडेय की अध्यक्षता में हुये कार्यक्रम में जनपद प्रभारी उप्र कांग्रेस सचिव प्रदीप कोरी ने बतौर मुख्य अतिथि संगठन सृजन अभियान को तेजी प्रदान किया, साथ में निवर्तमान ब्लाक अध्यक्ष नंद कुमार गुप्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से रामदयाल वर्मा, सूरज पाण्डेय, जिलाजीत वर्मा, रमाकांत पाण्डेय, रविप्रकाश, रामकरन यादव, विवेक मिश्र, सचिन पाण्डेय, छोटेलाल राय, सुनील यादव लिटिल पाण्डेय, अनुवेश उपाध्याय, रमेश, श्री राम, सूर्यनारायण, रामकिंकर पाण्डेय, प्रमोद कुमार यादव आदि ने सम्बोधित किया।