---Advertisement---

स्व .जगमोहन पाण्डेय स्मारक लीग फुटबाल प्रतियोगिता का हुआ आगाज़ …

1 min read

स्व .जगमोहन पाण्डेय स्मारक लीग फुटबाल प्रतियोगिता का हुआ आगाज़ …

तक्षशिला एकेडमी अकबरपुर के क्रीड़ा स्थल में पूर्व सांसद ने किया शुभारम्भ …..

---Advertisement---

विजय चौधरी /सह संपादक

अम्बेडकरनगर। जिला फुटबाल संघ अम्बेडकर नगर के बैनर तले राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेन्ट का उद्घाटन पूर्व सांसद के हाथों समारोह पूर्वक किया गया ।

विदित हो कि डी एफ ए के बैनर तले विगत एक दशक से परम्परागत रूप से फुटबाल टूर्नामेन्ट का आयोजन समरोह पूर्वक किया जाता रहा है । इसी परम्परा को जीवंत रखते हुए इस वर्ष भी ग्यारह से 14 जनवरी तक स्व .जगमोहन पाण्डेय स्मारक लीग राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय डी एफ ए द्वारा गत दिनों लिया गया । इसी क्रम में आज मुख्य अतिथ के रूप में पहुंचे पूर्व सांसद राकेश पाण्डेय द्वारा टूर्नामेंट का उद्घाटन तक्षशिला एकेडमी अकबरपुर के मैदान में समारोह पूर्वक किया गया ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथ के रूप में प्रभात यादव , सभा जीत वर्मा , नाज़िम हुसैन , नुरुल हसन , देवानंद शर्मा , राकेश सोनकर , सुधीर चतुर्वेदी , गोपाल जी शुक्ल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---