एसडीएम मोइनुल इस्लाम ने किया आरोग्य मेला सेवा शिविर का शुभारंभ

1 min read

एसडीएम मोइनुल इस्लाम ने किया आरोग्य मेला सेवा शिविर का शुभारंभ

अंबेडकरनगर। जिले के अकबरपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत सिकंदरपुर में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य सेवा मेला का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर अकबरपुर सदर एसडीएम मोइनुल इस्लाम ने पहुंच कर मेले का निरीक्षण करने के साथ-साथ अपना चेकअप भी करवाया।

उप जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है हर गरीब मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने का और गांव क्षेत्र की जनता को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया हो, मुख्यमंत्री आरोग्य मेला एक बार फिर शुरू हो गया है कोविड-19 महामारी के कारण यह योजना प्रदेश सरकार द्वारा स्थगित कर दिया गया था। 10 जनवरी से यह दोबारा शुरू हो गया है जिले के सभी शहरी और ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रविवार या पहले की तरह आयोजित होगा मेले में पैथोलॉजिक जांचों विशेष रूप से रैपिड डायग्नोस्टिक किट आधारित जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। साथ ही साथ मरीजों को दवाइयां भी मिलेंगे इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि सभी के स्वास्थ्य के लिए योजना है और सरकार की कोशिश है कि सभी को बेहतर सुविधा मिल सके। आरोग्य स्वास्थ्य सेवा मेले में काफी संख्या में ग्रामीणों ने अपना चेकअप करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *