जेल अधीक्षक की अध्यक्षता में किछौछा की दरगाह शरीफ़ के मेम्बरान ने कैदियों को बांटे कंबल
1 min readजेल अधीक्षक की अध्यक्षता में किछौछा की दरगाह शरीफ़ के मेम्बरान ने कैदियों को बांटे कंबल
अम्बेडकरनगर। जेल अधीक्षक श्रीमती हर्षिता मिश्रा की मौजूदगी में जिला जेल अम्बेडकरनगर में विश्व प्रसिद्ध सूफी संत सैय्यद मखदूम अशरफ की दरगाह पर बनी पीर जादगान इंतेज़ामिया कमेटी ने समाज के उस अंग को, जो समाज के लिए दुखदाई रहे, उसे भी खुशहाल करने के उद्देश्य से जिला कारागार पहुंचकर ठंड से राहत दिलाने के जज़्बे से कंबल वितरित किये। दरगाह किछौछा के उपाध्यक्ष सैय्यद आले मुस्तफ़ा उर्फ़ छोटे बाबू ने आज सुबह सुबह अपनी टीम के साथ जिला कारागार पहुंचकर महिला एवम पुरुष कैदियों को जेल अधीक्षक की अध्यक्षता में 840 कंबल वितरित किये।
जेल अधीक्षक श्रीमती मिश्रा ने बन्दियों से कहा कि हम आप से उम्मीद करते हैं कि जब भी आप यहां से बाहर जाएंगे तो समाज मे अच्छी सोच व सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ जीवन व्यतीत करेंगे। इस दौरान समाजसेवी जावेद अहमद सिद्दीक़ी, डोडो ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान आसिफ़ खान, दीपेश सिंह उर्फ दीपू, मोहम्मद नाहिद के अलावा, समस्त जेल स्टाफ़ व डॉ अशोक यादव के साथ जिले के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। नये कंबल पाकर महिला एवं पुरुष कैदियों के चेहरे अलग ही ढंग से मुस्कुरा उठे। वहीं जेल अधीक्षक द्वारा इस तरह के कार्यों में सहभागिता बनाने का सामाजिक कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया।