कृषि बिल वापस ले सरकार : डॉ एम पी यादव
1 min readकृषि बिल वापस ले सरकार : डॉ एम
पी यादव
अयोध्या/फैजाबाद (राजू निषाद)। किसान हित में सरकार जल्द वापस ले कृषि बिल डॉ एम पी यादव प्रदेश महासचिव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया प्रत्याशी गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान उक्त बातें कहीं। निर्वाचन क्षेत्र के तारों ब्लाक मुख्यालय पर अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के द्वारा गांव-गांव पाव पाव यात्रा शुरू की गई है उसी के सापेक्ष आज विभिन्न क्षेत्रों में जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सरकार विरोधी कानूनों से अवगत कराया है। और बताया कि यह सरकार जनता के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है। उनके साथ जितेंदर यादव सत्यार्थी अध्यक्ष विधानसभा प्रसपा युवजन सभा, गया प्रसाद वर्मा, मुनेश्वर चौरसिया, राघव राम यादव, शिव कुमार यादव, संजय निषाद ,दूधनाथ निषाद, आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।