बदायूं गैंगरेप के खिलाफ भारत जनवादी नौजवान सभा ने किया धरना प्रदर्शन
1 min readबदायूं गैंगरेप के खिलाफ भारत जनवादी नौजवान सभा ने किया धरना प्रदर्शन
अयोध्या/फैजाबाद ,9 जनवरी(राजू निषाद)। भारत की जनवादी नौजवान सभा व उत्तर प्रदेश खेतमजदूर संगठन द्वारा संयुक्त रूप से बदायूं में गैंगरेप व हत्या के खिलाफ सरकार विफलता के खिलाफ गांधी पार्क में आज धरना प्रदर्शन करके राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग किया। धरना की अध्यक्षता जनौस जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी ने किया और संचालन पूर्व जिला सचिव कामरेड श्रवण श्रीवास्तव ने किया। धरने में बदायूं पीड़ित महिला के परिवार को 50 लाख मुवाबजा दे,गैंगरेप की उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाई जाने,महिला हिंसा रोकने,बेटी व महिला की सुरक्षा की गारंटी देने,प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था को बहाल करने,फास्टट्रैक कोट बदायूं घटना की रोज सुनवाई करने सहित 7 मांगो को लेकर जिलाधकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को सैपा गया। धरने को सम्बोधित करते हुए जनौस के प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में जंगलराज का माहौल बन गया है, अपराधी खुलेआम अपराध कर रहे है। महिलाएं सुरक्षित नही है।आये दिन हैवानियत की घटनाएं प्रदेश में हो रही है।सरकार हर मोर्चे में फेल हो गई है, मुख्यमंत्री ने सपथ लेते समय कहा था की अपराधी अपराध करना छोड़ दे या प्रदेश छोड़कर भाग जाए।आज हम उनको उनका वादा याद दिलाते है कि क्या हुआ आपका वादा आज पूरे प्रदेश में अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहा है। बदायूं में मंदिर के पुजारी गैंगरेप कर रहा है और सरकार चुप है ऐसे अपराधी धर्म को बदनाम कर रहे है। बदायूं की 50 वर्षीय महिला के साथ जघन्य अपराध हुआ है दोषियों को कड़ी सजा कम समय लगा कर सरकार दे खेतमजदूर संगठन के प्रदेश महामंत्री कामरेड शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि आज प्रदेश की सरकार की उदासीनता के कारण अपराधी निरंकुश हो गए है। संगठन उसके खिलाफ आंदोलन को तेज करेगा
जनौस प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड शेरबहादुर शेर ने योगी को महिला विरोधी करार देते हुए कहा कि प्रदेश में अपराध की बाढ़ आ गई है। इसके खिलाफ लड़ाई को तेज करना होगा। नौस के नेता कामरेड अतीक अहमद ने कहा कि सरकार को शर्म आनी चाहिए जिसने बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था, लेकिन आज इन्ही पर अत्याचार हो रहे है। सरकार में माहिलाओ का शोषण हो रहा है। भाकपा नेता कामरेड सूर्यकांत पांडेय ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार में महिलाएं सुरक्षित नही है।
धरने को जिलाउपाध्यक्ष कामरेड शिवधर द्विवेदी,कामरेड जड़पाल निषाद, कामरेड रामदुलारे यादव,कामरेड पप्पू सोनकर,कामरेड इंद्रावती,कामरेड सुमन पांडेय,कामरेड राजेश सिंह,कामरेड रामसुरेश निषाद,कामरेड बालकिशन यादव ने सम्बोधित किया। धरने में कामरेड विपिन निषाद,पूजा यादव,कामरेड रेशमा, शिवकुमार श्रीवास्तव पल्लन,कृष्ण कुमार मौर्या,कामरेड परसुराम निषाद,खेतमजदूर संगठन के राजेन्द्र प्रसाद,शिवराम,यशोदानन्दन,लाल चंद,लालबहादुर,जनवादी महिला नेता कामरेड प्रतिमापाल, सरिता उपाध्याय,प्रवेश लता उपाध्याय, केशपति,जयकला, उर्मिला,शकुंतला,उर्मिला,शिव कुमारी,शुवधर,कमलेश,सुरमना, कैशिल्या,शकुंतला निषाद,साधना,रामवती,कलावती,सोनम, इंद्रावती,रामकली,दीपक,प्यारजीत,जहरुल शर्मा,कुसुम शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।