जनपद का लाल होगा राज्य स्तरीय सर्वोच्च एवार्ड से सम्मानित ….

1 min read

जनपद का लाल होगा राज्य स्तरीय सर्वोच्च एवार्ड से सम्मानित ….

अम्बेडकर नगर के इतिहास में युवा प्रवीण द्वारा लिखी जायेगी विवेकानन्द यूथ एवार्ड की इबारत …..

विजय चौधरी /सह संपादक

अम्बेडकरनगर। वर्ष 2021 का राष्ट्रीय युवा दिवस जनपद को खुशियों का पैगाम लेकर आ रहा है । जनपद के टाण्डा इनामी पुर निवासी महेन्द्र प्रसाद गुप्ता एवं प्रेमा देवी का लाल प्रवीण कुमार गुप्ता को 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानन्द जन्मदिवस )पर सूबे के मुखिया द्वारा राज्य स्तरीय सर्वोच्च सम्मान से अलंकृत किये जाने का फैसला लिया गया है ।
महानिदेशक युवा कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रसंग का पत्र विभाग द्वारा निर्गत किया जा चुका है । निर्गत पत्र से मिली जानकारी पर प्रवीण को बधाई देने के सिलसिले में बाढ़ सी आ गयी है ।


नूतन वर्ष की आगाज़ अपनी कीर्तिगाथा से लिखने वाले युवा प्रवीण वर्ष 2017 में भी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय -भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के पहले युवा रहे जिन्हें श्रीलंका दौरे पर भेजा गया था । इसके अतिरिक्त सामाजिक गतिविधियों व राजकीय कार्यों के सहयोग में भी निरन्तर बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी निभाने के कारण गत वर्ष 2020 में शासन के निर्देश पर जनपद का यूथ आइकॉन (आदर्श युवा )घोषित किया जा चुका है ।
विगत एक दशक से सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपना विशिष्ट स्थान व ख्यातिलब्ध हो चुके युवा प्रवीण द्वारा व्यक्तिगत तौर पर जनपद में शिक्षा विभाग के साथ मिलकर वैज्ञानिक जागरूकता की जो शृंखला शुरू की है वह अपने में अनूठी है । इसी का परिणाम रहा कि जनपद की दर्जनों प्रतिभाओं को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने का कार्य किये । रक्तदान शिविर द्वारा जो जरूरतमंदों की सेवा करने की जो मशाल जलाई वही अनवरत आज भी जारी है । अबतक 16 बार शिविर के माध्यम से रक्तदान कर सैकड़ों जरूरतमंदों की जिन्दगी बचायी है । पर्यावरण संरक्षण में भी अग्रणी भूमिका अदा करने के कारण इन्हे राज्य सरकार सर्वोच्च पुरस्कार से अलंकृत करने का फैसला किया है ।
बिना भेदभाव के जनपद सभी के साथ स्वैच्छिक व निःशुल्क सहयोग करने वाले युवा प्रवीण सादगी की एक मिसाल भी हैंं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *