रंग लाई एक बार फिर सैयद आबिद हुसैन बजरंगी भाईजान की हेल्प अरविन्द मुहीम

1 min read

रंग लाई एक बार फिर सैयद आबिद हुसैन बजरंगी भाईजान की हेल्प अरविन्द मुहीम

अम्बेडकरनगर। लम्बे प्रयासो के बाद ज़िले अरविंद कुमार तिवारी नामक भारतीय प्रवासी सऊदी अरब के अल दवादमी से सकुशल अपने घर वापस आ गए । रंग लाई एक बार फिर सैयद आबिद हुसैन बजरंगी भाईजान की हेल्प अरविन्द मुहीम। जहां परिजनों से मिलकर उसकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। वह ग्राम पोस्ट फत्तेपुर बेलाबाग़ थाना अहरौली बलॉक कटेहरी अम्बेडकर नगर के निवासी है ।


बताया गया कि अरविन्द 12 साल पहले सऊदी डरवारिंग के काम गए और सब कुछ सही चल रहा लेकिन उनका एक एक्सीडेंट होने की वजह से गाड़ी मे काफ़ी नुकसान हो गया इस लिए स्पोंसर ने उन्हें काम से निकाल दिया और उनके खिलाफ हुरूफ़ लगवा दिया जिस वजह से वो घर नहीं आ पा रहे थे और उन पर 18 हज़ार रियाल जुर्माना भी लगा था जब घर वालों को इस बात का पता चला तो घर मे मातम छा गया और घर वाले अरविन्द को भारत लाने मे कई बड़े लोगों से संपर्क करने लगे लेकिन उनकी बात भारत सरकार या एम्बेसी तक नहीं पहोच पा रही थी । ऐसे मे उम्मीद की किरण रुद्रपुर पुर भगाही अम्बेडकर नगर के सैयद आबिद हुसैन द्वारा नज़र आई जिनके बारे मे अख़बार मे पढ़ा था ऐसे मे उनके रिश्तेदार डी के तिवारी, अमर तिवारी एवं अरविन्द के बेटे हर्षित तिवारी ने आबिद से संपर्क करने के लिये एक अखबार के माध्यम सेे आबिद का नंबर माँगा आबिद का नम्बर मिलते ही आबिद को सारी परेशानी बताई आबिद हुसैन ने तत्काल अरविंद की वतन वापसी मुहीम मे लग गए और आबिद ने एम्बेसी को लेटर लिख कर अरविंद की वतन वापसी की बात रखी। एम्बेसी ने अल दवादमी क्षेत्र के एम्बेसी के अधिकारी यासीन एवं हुसैन को इसमे मदद करने के लिए अरविन्द का लेटर भेज कर आदेश दिया और अधिकारी हुसैन ने अरविंद कुमार और अरविंद के स्पोंसर को क्षेत्रीय थाने में समझौता करवा कर अरविन्द का पासपोर्ट दिलवाया और उनके लगे सभी आरोप हटवाया और उन्हें एग्जिट दिलवा कर 8 जनवरी का टिकट करवा कर भारत भेज दिया ।
और अरविन्द कुमार आज भारत आगए है। घर पहुंचने के बाद परिजनों से मिलकर उसकी आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े।इस सम्बंध में आबिद हुसेन ने लोगों को फ़र्ज़ी एजेंटों से सावधान रहने को और कहा कि जब भी लोग विदेश काम करने जाए तो बहुत ही सतर्क और सुरक्षित हो कर जाए।
साथ आबिद हुसैन और अरविन्द के परिवार के लोगों भारत रियाद दूतावास के राजदूत डॉ औसाफ़ सईद विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर एवं अधिकारी, हुसैन और यासीन का धन्यवाद किया साथ ही अरविन्द कुमार के परिवार के लोगों ने आबिद को धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *