युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा आयोजित हुई खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता
1 min readयुवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा आयोजित हुई खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता….
विजयी प्रतियोगी को प्राचार्य द्वारा किया गया पुरस्कार वितरण …
विजय चौधरी /सह संपादक
अम्बेडकरनगर। जनपद के विकासखण्ड बसखारी अन्तर्गत रांगेय राघव इण्टर कालेज हंसवर में आज खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अखण्ड प्रताप द्वारा किया गया । जिसमें विजयी प्रतिभागियों को विद्यालय के प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया ।
विदित हो कि आज उक्त विद्यालय में जैगीसव्य त्रिपाठी एवं युवा नेता वीरेंद्र सिंह प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया । प्रतियोगिता में बालक वर्ग की दौड़ 100 मीटर को हंसवर के अमित कुमार , 200 मीटर को अजय कुमार चकिया , 800 मीटर को दीपक यादव हरी पुर , 1500 मीटर को विशाल शादी पुर ने अपने नाम किये ।
कबड्डी में विजेता टीम कैप्टन विशाल यादव हंसवर की टीम रही एवं उप विजेता टीम कैप्टन सत्यम काजी पुर की टीम रही । लम्बी कूद में अजय कुमार चकिया प्रथम व अमित चौहान दिलावर पुर ने अपने नाम किये ।
विजेताओं को विद्यालय के प्राचार्य द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कृत किया गया । प्रतियोगिता के निर्णायक टीम में सुरेन्द्र यादव , सूर्यभान व अमरजीत रहे । उक्त आयोजन में कपिल देव , रफीक अहमद व अमित का विशेष सहयोग अंत तक बना रहा ।