लूट में असफल बदमाशों ने जनसेवा संचालक को मारी गोली
1 min readलूट में असफल बदमाशों ने जनसेवा संचालक को मारी गोली
अम्बेडकरनगर। दुकानदार से लूट में असफल रहने पर बदमाशों ने जनसेवा संचालक को गोली मार दी ,जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
अम्बेडकरनगर के जैतपुर थाना क्षेत्र के तिघरा बाजार के पहले घर से बाजार जा रहे जनसेवा संचालक प्रदीप कुमार को बाइक सवार दो बदमाशो ने रोक लिया और उसका बैग छिनने लगे , जिस पर प्रदीप कुमार ने विरोध किया और गुहार लगाने लगा । इस पर बसमशो ने प्रदीप कुमार पर तमंचे से फायर झोंक दिया और फरार हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल प्रदीप को भियांव सीएचसी ले गयी जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया । जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका एक्सरे कराया जा रहा है।