पौराणिक सिद्धपीठ स्थल श्रवण क्षेत्र का दर्शन कर दीपू ने प्राप्त किया आशीर्वाद , मांगी वतन के अमन चैन की दुआ …
1 min readपौराणिक सिद्धपीठ स्थल श्रवण क्षेत्र का दर्शन कर दीपू ने प्राप्त किया आशीर्वाद , और मांगी वतन के अमन चैन की दुआ …
सरकार ने द्वेषभाव से सपा द्वारा चलायी गयी श्रवण यात्रा योजना को बन्द कर निराश्रित बुजुर्गों की बढ़ायी दुश्वारियाँ …
विजय चौधरी /सह संपादक
अम्बेडकरनगर। समाजवादी युवजन सभा के नि.राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने श्रवण क्षेत्र स्थित श्रवण धाम का दर्शन किया।डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने कहा कि विकास के रास्ते से वर्तमान सरकार कोसों दूर है। विशेषतौर पर आधुनिक समाज को संस्कृति का आईना दिखाने वाले पौराणिक व सिद्धपीठ स्थल का जमकर उपेक्षा की है ।
उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यकाल को याद करते हुए बताया कि उस वक़्त सूबे के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव ने श्रवण कुमार के कृत्य से ही प्रेरित होकर उनके नाम से समाजवादी श्रवण यात्रा की शुरुआत की थी । क्योंकि माता पिता की सेवा और सत्कार करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले श्रवण कुमार के त्याग और तपस्या से प्रेरित होकर बुजुर्गों और असहायों के लिए समाजवादी श्रवण यात्रा की शुरुआत किया था।जिससे पूरे प्रदेश के लाखों परिवार के बुजुर्ग जो धनाभाव की वजह से तीर्थयात्रा पर नही जा सकते थे। उन्हें भी तीर्थयात्रा पर जाने का अवसर निःशुल्क सुविधा समाजवादी श्रवण यात्रा के माध्यम से दिया गया था।लेकिन द्वेषभाव व संकीर्ण विचारधारा से ग्रसित आज सूबे की वर्तमान सरकार ने बुजुर्गों के लिए चलाई जाने वाली इस निःशुल्क यात्रा पर प्रतिबंध लगाकर प्रदेश के लाखों परिवार के बुजुर्गों के तीर्थयात्रा पर जाने के सपने को तोड़ दिया।
कटेहरी विधानसभा की पौराणिक धरोहर श्रवण धाम के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार कोई योजना अभीतक नही बना पायी है, जो बेहद दुर्भाग्य पूर्ण है ।जिससे आज पूरा श्रवण क्षेत्र बदहाल अवस्था में है।डॉ आशीष पाण्डेय दीपू ने कहा कि सरकार बनने पर श्रवण धाम और श्रवण छेत्र का हर संभव विकास करवाया जाएगा और समाजवादी श्रवण यात्रा की पुनः शुरुआत करवायी जाएगी।
इस अवसर पर विधानसभा महासचिव पवन यादव,सेक्टर प्रभारी श्रवण क्षेत्र ,गंगा राम,विधानसभा सचिव लक्ष्मी यादव,सूरज यादव,सोनू यादव,बूथ अध्यक्ष बैजनाथ यादव,सतीश पाण्डेय,सोनू भाई, प्रमोद पटेल,प्रतीक पाण्डेय शुभम,राकेश सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।अंत में मंदिर की पुजारिन बच्ची देवी के हाथों प्रसाद ग्रहण कर वतन के अमन चैन की दुआ मांगी ।