अपनी कर्तव्यनिष्ठा व लगन की बदौलत प्रहलाद गौतम ने जीता संयुक्त मीडिया क्लब का विश्वास …..
1 min readअपनी कर्तव्यनिष्ठा व लगन की बदौलत प्रहलाद गौतम ने जीता संयुक्त मीडिया क्लब का विश्वास …..
मनोनीत किये गये प्रदेश प्रमुख सलाहकार ….
मीडिया कर्मियों ने जताया हर्ष ….
विजय चौधरी /सह संपादक
लखनऊ। संयुक्त मीडिया क्लब के प्रति लगन , कर्तव्यनिष्ठा व समर्पण को देखते हुए प्रहलाद को प्रदेश प्रमुख सलाहकार पद के लिए मनोनीत किया गया ।
उक्त मनोनयन पत्र जारी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मदन यादव व केंद्रीय अध्यक्ष राम नरेश यादव ने बताया कि प्रहलाद गौतम एक बहुत ही ऊर्जावान , लगनशील मीडिया जगत के प्रहरी साबित हुए हैंं । जिनकी लगन व मेहनत को देखते हुए इन्हें प्रदेश प्रमुख सलाहकार के पद पर मनोनीत किया जाता है , साथ ही आपेक्षा की जाती है कि भविष्य में भी निरन्तर इनकी सेवा मिलती रहेगी ।प्रहलाद गौतम के जनपद अम्बेडकर नगर के मूल निवासी होने के कारण गृह जनपद के मीडिया कर्मियों ने भी अपनी खुशी का इज़हार किया है ।