जुगनू की चमक से नगरपालिका परिषद हुई रोशन ….
1 min readजुगनू की चमक से नगरपालिका परिषद हुई रोशन ….
ठण्डक से सिकुड़ते लोगों तक पहुंचा रहें हैंं अलाव …
विनोद वर्मा / विजय चौधरी सह संपादक
अम्बेडकरनगर। जनपद की सदर नगरपालिका परिषद अकबरपुर में विगत कई वर्षों से हाजी मुहम्मद अकमल जुगनू द्वारा शारदीय काल में गरीबों में निःशुल्क लकड़ी वितरण कर अलाव जलाने की परम्परा निभायी जा रही है । इस परम्परा की इस वर्ष भी जीवन्त रखी गयी है । सपा नेता जुगनू ने हरी झण्डी दिखाकर अलाव लदी लकड़ी को रवाना किया ।
ज्ञात हो कि इस वर्ष जहाँ नगर पालिका परिषद निवासी निरन्तर अलाव से महरूम होकर ठंढी से ठिठुरते नज़र नज़र आ रहे थे । उन तक अलाव की व्यवस्था कर नगरपालिका परिषद के जुगनू बनकर उभरे समाज सेवी सपा नेता “जुगनू “ने मजलूमों में एक आखिरी उम्मीद बनकर उभर चुकें हैंं । जिनकी प्रशंसा लोगों द्वारा खुले दिल से की जा रही है ।