---Advertisement---

बदायूं में 50 वर्षीय महिला के बलात्कार और जहांगीर गंज में दो सगे भाइयों की हत्या के विरोध में आम आदमी पार्टी का ज्ञापन

1 min read

बदायूं में 50 वर्षीय महिला के बलात्कार और जहांगीर गंज में दो सगे भाइयों की हत्या के विरोध में आम आदमी पार्टी का ज्ञापन

अम्बेडकरनगर। बदायूं में 50 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप और हत्या के विरोध में आज आम आदमी पार्टी अम्बेदकरनगर के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल महोदया को संबोधित ज्ञापन सौंपा और जिला अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि ऐसी हैवानियत किसी भी सभ्य समाज पर कलंक है।  मंदिर गई 50 वर्षीय महिला को गैंगरेप के बाद हत्या कर दिया गया। गैंगरेप के दौरान जो भयावहता की गई शायद राक्षस भी कांप जाता है ।बदायूं पुलिस 2 दिन तक मामला छिपाए रही। ये हैवानियत की पराकाष्ठा है। महिला अपने बीमार पति के स्वास्थ लाभ के लिए मंदिर जाकर भगवान से मन्नत मांगने गई थी लेकिन मंदिर में ही पुजारी सहित 3 लोगों ने महिला के साथ गैंग रेप किया और बड़ी ही बेरहमी से उसकी हत्या भी कर दी है और पुलिस पीड़ित परिवार को पुलिसिया धौंस देकर दो दिन तक मुकदमा दर्ज करने में ही आनाकानी करती रही। मंदिर को लोग भगवान का घर मानते हैं लेकिन मन्दिर के अंदर ही और मन्दिर के पुजारी जब ऐसे घिनौने कृत्य में संलिप्त हों तो ये सीधे आस्था पर चोट पहुंचती है।

---Advertisement---


अम्बेकरनगर के जहांगीर गंज में ब्राह्मण परिवार के दो सगे भाइयों की निर्मम तरीके से हत्या से साफ पता चलता है कि योगी आदित्यनाथ के राज में अपराधियों को भय नाम से कोई चीज नहीं होती। आम आदमी पार्टी अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करती है।
जिला अध्यक्ष ने मोदीनगर गाजियाबाद की घटना पर जिक्र करते हुए कहा सरकारी भ्रष्टाचार के कारण 25 निर्दोष लोगों की मौत हादसे से नहीं बल्कि हत्या की गई है।

आम आदमी पार्टी की सभी जिला इकाई आज बदायूं में रेप की घटनाएं और मोदीनगर गाजियाबाद सरकारी भ्रष्टाचार की वजह से 25 निर्दोष लोगों की की गई हत्या की सहित उत्तर प्रदेश में लगातार महिलाओं पर बढ़ रही घटनाओं के खिलाफ महामहिम राज्यपाल महोदया को संबोधित जिला प्रशासन के माध्यम से एक ज्ञापन सौंप महिलाओं पर बढ़ती हिंसक घटनाओं पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से संध्या राजभर, राजेन्द्र वर्मा, लल्लन विश्वकर्मा, सौरभ वर्मा, परचम अब्बास, अविनाश राजभर, रमापति वर्मा, बृजेश राजभर, सेवाराम वर्मा आदि साथी उपस्थित रहे।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---