जिलाध्यक्ष आसाराम निषाद ने अग्नि पीड़िता को बाटा राहत सामग्री
1 min readजिलाध्यक्ष आसाराम निषाद ने अग्नि पीड़िता को बाटा राहत सामग्री
अयोध्या/फैजाबाद ( राजू निषाद)। जिले की विकासखंड सोहावल की ग्राम पंचायत पिलखावां में निषाद पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल आसाराम निषाद जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में अग्नि पीड़ितों से मिलकर मदद को आगे हाथ बढ़ाया। इस प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष के अलावा अनिल निषाद जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, रामकेवल निषाद जिला उपाध्यक्ष विश्वनाथ निषाद , सुधीर निषाद, पदाधिकारियों ने
अग्नि पीड़ितों जिसमें रामप्रसाद, छोटेलाल, सुंदर लाल, सूरज पुत्र श्यामलाल, देवता दीन,राम नरेश पुत्र सीताराम, मिहीलाल पुत्र बसाई, खुशीराम पुत्र राम लखन, श्यामलाल पुत्र सुंदर, निर्मला पत्नी मनीराम, राज कला पत्नी सीता राम आदि को पार्टी की ओर से खाद्य सामग्री के रूप में तेल सरसों, चीनी मसाला चावल और आटा इसके अलावा 500 ,500 की आर्थिक मदद की गई है।जिला अध्यक्ष अध्यक्ष ने बताया कि प्रशासन के द्वारा भी पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई है। पार्टी ने मांग की है कि पीड़ितों को तत्काल राहत सामग्री पहुंचाई जाए जिससे कड़ाके की ठंड में राहत मिले ।