---Advertisement---

डॉ राम संभार निषाद के आकस्मिक निधन पर निषाद समाज के लोगों ने गहरा दुःख व्यक्त किया

1 min read

डॉ राम संभार निषाद के आकस्मिक निधन पर निषाद समाज के लोगों ने गहरा दुःख व्यक्त किया

भीटी अम्बेडकरनगर(राजू निषाद)। जनपद के दुर्गा ग्रामोदय इंटर कॉलेज भीटी के प्रांगण में समाज की एक आवश्यक समाजिक बैठक हुई, जिसमें मुख्य रुप से भाजपा प्रांतीय उपाध्यक्ष राम निहाल निषाद ने अपने विचार रखे। संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामनरेश निषाद ने किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता रनीवा इंटर कॉलेज के प्रवक्ता सूर्यपाल निषाद ने किया।

---Advertisement---

मुख्यअतिथि के रुप में कृष्णावती निषाद जिला पंचायत सदस्य तथा उनके पति कानूनी सलाहकार दयाराम निषाद मौजूद रहे। बैठक में जोगी लाल निषाद, छोटेलाल निषाद, युवा नेता विकास निषाद, डॉ राम बहादुर निषाद समाजिक संरक्षक रामप्रसाद निषाद, डॉ कश्यप, शिक्षक अजय कुमार बिंद तथा वरिष्ठ बीमा सलाहकार व सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम निषाद ने अपने-अपने विचार रखे। इस बैठक में मुख्य रूप से डॉ राम संभार निषाद के आकस्मिक व असमय मौत पर सभी लोगों ने गहरा दुःख व्यक्त किया, तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि ने बताया कि समाज के युवा नेता की असमय मौत होने पर हम लोगों को गहरा सदमा पहुंचा है, इसलिए उनकी आत्मा की शांति के लिए उनके कर्म स्थली पर उनकी मूर्ति लगाया जाना आवश्यक है इस पर भी विचार विमर्श किया गया।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---