---Advertisement---

ग्रामर्षि महोत्सव कल , गन्ना मंत्री सुरेश राणा होगें मुख्य अतिथि

1 min read

ग्रामर्षि महोत्सव कल ….
गन्ना मंत्री सुरेश राणा होगें मुख्य अतिथि …

विनोद वर्मा / विजय चौधरी / सह संपादक

---Advertisement---

अम्बेडकरनगर। ग्रामर्षि पंडित राम कुमार पाण्डेय ग्रामोदय आश्रम स्नातकोत्तर महाविद्यालय वीरसिंह पुर सरैया सया में आगामी सात जनवरी को ग्रामर्षि महोत्सव का आयोजन किया गया है ।


आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शासन के गन्ना मंत्री सुरेश राणा उपस्थित रहेगें । अध्यक्षता डॉ .राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के कुल पति प्रोफेसर रविशंकर सिंह द्वारा किया जायेगा । विशिष्ट अतिथि के रूप में इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू विधायक , पूर्व आई पी एस मैथलीशरण गुप्त , पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवेन्द्र कुमार मिश्र मौजूद रहेगें ।
उक्त जनकारी देते हुए डॉ .अनुपम पाण्डेय ने बताया कि रात्रि में ” एक शाम ग्रामर्षि के नाम “कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया है । जिसमें देश के प्रतिष्ठित गीतकार अपनी रचना के माध्यम से अपने सुर की मधुर धारा बहायेंगे ।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---