---Advertisement---

अपनी आय को दो गुनी करने का मंत्र लेने नहीं पहुंचा आपेक्षित किसान ….

1 min read

अपनी आय को दो गुनी करने का मंत्र लेने नहीं पहुंचा आपेक्षित किसान ….

रस्म अदायगी साबित हुई विकासखण्ड कटेहरी में किसान कल्याण मिशन मेला व गोष्ठी …..

---Advertisement---

आंगनबाड़ी कर्मचारियों व सफाई कर्मी के संख्याबल पर टिकी कार्यक्रम की सफलता का आयाम ….

सुने पड़े रहे स्टाल ..

अपरान्ह साढ़े बारह बजे तक नहीं पहुंचे मुख्य अतिथि …

विजय चौधरी (सह संपादक ) / विश्वनाथ वर्मा

कटेहरी अम्बेडकरनगर। प्रदेश की 825 विकासखंडों में किसानों की आय दो गुनी करने के लिए 6 जनवरी से 21 जनवरी तक प्रदेश के किसानों को जागरूक करने के लिए किसान कल्याण मिशन की शुरुआत प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है । जिसकी शुरुआत सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा राजधानी के सरोजनीनगर के दादू पुर गांव के किसान मेले से की गयी ।
इसी क्रम में जनपद के विकासखण्ड कटेहरी प्रांगण में भी किसान मेले का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम का आगाज़ तो समय पर हुआ पर साढ़े बारह बजे तक न मुख्य अतिथि पहुंच सके और न ही अपनी आय को दो गुना करने का मंत्र लेने अपेक्षित किसान भी । प्रांगण में बिछी कुर्सियों पर आंगनबाड़ी व सफाई कर्मचरियों द्वारा शोभा बढ़ाई जा रही थी । मेले में सजी स्टाल वीरान नजर आ रहे थे ।ऐसे में किसान मेला अपने मूल उद्देश्य से भटककर मात्र औपचारिक बनकर रह गया ।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---