---Advertisement---

गहमागहमी के साथ सम्पन्न हुई सपा की मासिक बैठक , डेढ़ दर्जन युवकों ने लम्बरदार बनकर थामा सपा का झण्डा

1 min read

गहमागहमी के साथ सम्पन्न हुई सपा की मासिक बैठक …

त्री स्तरीय पंचायती चुनाव का भी छाया रहा असर ….

---Advertisement---

डेढ़ दर्जन युवकों ने लम्बरदार बनकर थामा सपा का झण्डा …

विजय चौधरी /सह संपादक

अम्बेडकरनगर। विधानसभा कटेहरी में सपा की मासिक बैठक आज गहमागहमी के साथ सम्पन्न हुई । कुछ ऐसे पुराने चेहरों का दीदार आज देखने को मिला जो पिछले काफी बैठकों से नादारद चले रहे थे । शायद यह त्री पंचायती चुनाव के शंखनाद का ही असर रहा कि लोगों की उपस्थिति दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है । जो लोगों में चर्चा अंत तक बनी रही ।
विधानसभा प्रभारी बनकर आये जिला उपाध्यक्ष चौधरी उत्तम सिंह पटेल बैठक के अंत तक कार्यकर्ताओं को अनुशासन की घुट्टी पिलाते नजर आये । बैठक में मुख्य रूप से जयशंकर पाण्डेय , पूर्व मंत्री गोपीनाथ वर्मा , डॉ .आशीष पाण्डेय दीपू , मलखान सिंह , शिव प्रसाद यादव ब्लॉक प्रमुख भीटी ,बलराम तिवारी , शेष कुमार वर्मा , अनिल कुमार निषाद , जगदम्बा यादव सहित नेताओं व कार्यकर्ताओ की इस बार भारी संख्या देखने को मिली ।


मासिक बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष अनिल कुमार निषाद व संचालन पवन यादव द्वारा किया गया । आज इस मासिक बैठक में विधानसभा प्रभारी उत्तम चौधरी व दीपू की उपस्थिति में लगभग डेढ़ दर्जन दूसरे दल से आये युवाओं को सपा में शामिल कराया गया ।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---