---Advertisement---

बीजेपी समाज में नफरत घोलने का लगातार प्रयत्न कर रही है : सुभाष राय

1 min read

बीजेपी समाज में नफरत घोलने का लगातार प्रयत्न कर रही है : सुभाष राय

---Advertisement---

अम्बेडकरनगर । जलालपुर समाजवादी पार्टी बिधान सभा जलालपुर इकाई की मासिक बैठक बिधान सभा अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव की अध्यक्षता एवं महासचिव किरदार मेंहदी के संचालन में पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठके के मुख्य अतिथि जलालपुर बिधायक सुभाष राय ने संबोधित करते हुए कहा कि आज किसानों के पूरे देश में अगर कोई दल खुलकर और किसान आन्दोलन का साथ और संघर्ष कर रहा है, तो सपा के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी है। श्री राय ने कार्यकर्ताओं से अपील किया है कि भाजपा सरकारों ने समाज में नफरत घोलने का लगातार प्रयत्न कर रही है और हिंसा फैलाकर समाज को बांटना चाहती.है। ऐसे समय में सपा के कार्यकर्ताओं को भाजपा के नीति का बिरोध करें और लोगों को जागरूक करे। समाजवादी पार्टी नवजवानों की पार्टी है और सबसे ज्यादा नवजवान समाजवादी पार्टी में हैं। जो पार्टी नवजवानों को साथ लेकर चलती है, वही पार्टी संघर्ष करती है और वही क्रान्तिकारी परिवर्तन ला सकती है। श्री राय ने कहा कि कार्यकर्ता 2022 के चुनाव में भाजपा को हटाने के तैयार रहें।मौजूद रहे,राजित राम यादव फूलचँद यादव,धर्मेँन्द्र यादव,राम दौर,(निवर्तमान प्रदेश सचिव यूथ बिर्गेडसँदीप वर्मा)विपिन चौहान,नदीम अँसारी,रजनीकान्त राजभर,रोशन शर्मा,विक्कि यादव,रामकुमार दूबे,राजेन्द्र शुक्ला,दिनेश यादव,रामकुमार गुप्ता,हरिओम यादव,रमेश प्रजापति आदि ।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---