किसान मेला व गोष्ठी का आयोजन कल विकासखण्ड परिसर कटेहरी में

1 min read

किसान मेला व गोष्ठी का आयोजन कल विकासखण्ड परिसर कटेहरी में ….

गोष्ठी में मौजूद रहेगें सभी सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी …

विश्वनाथ वर्मा …..

कटेहरी अम्बेडकरनगर । किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत विकासखण्ड कटेहरी में आगामी 6जनवरी को कृषक जागरूकता एवं किसानों की आय को दो गुनी करने हेतु उपाय सुझाने के लिए किसान मेला /गोष्ठी का आयोजन उप कृषि निदेशक डॉ .धर्मराज सिंह के निर्देशन पर आयोजित किया जा रहा है ।
उक्त जानकारी देते हुए सहायक खण्ड विकास अधिकारी कृषि डॉ .रविशंकर वर्मा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में विभाग से सम्बन्धित सभी अधिकारी उपस्थित रहेगें । किसान भाई अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सरकार द्वारा संचालित जन उपयोगी योजनाओ की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठायें । स्टाल भी सजेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *