ग्रामीणों ने लेखपाल व ग्राम प्रधान की मिलीभगत से लगाया फर्जी पट्टा दिये जाने का आरोप
1 min readग्रामीणों ने लेखपाल व ग्राम प्रधान की मिलीभगत से लगाया फर्जी पट्टा दिये जाने का आरोप …
उपजिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर तत्काल कार्यवाही की मांग …
अम्बेडकरनगर। जनपद की सदर विकासखण्ड अन्तर्गत उकरा के दर्जनों निवासियों ने उपजिलाधिकारी अकबरपुर को लिखित प्रार्थनापत्र देकर लेखपाल व निवर्तमान प्रधान की सह पर बगैर किसी प्रक्रिया पूरी किये गोपनीय तरीके से फर्जी पट्टा दिये जाने की बात उठायी है ।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि अवैधानिक तौर पर किये जा रहे इस पट्टे की प्रक्रिया को गत दो नवम्बर को ग्राम वासियों की शिकायत पर ही स्थगित की गयी थी ! जिसे पुनः तथ्य गोपन कर आवंटित करने की साजिश प्रधान व लेखपाल द्वरा शुरू किया जा रहा है । जनहित को संज्ञान में लेते हुए इस प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग ग्राम वासी उपजिलाधिकारी से करते हुए साजिशकर्ता के खिलाफ़ उचित कार्यवाही की मांग की है