जिला पंचायत सपा भावी प्रत्याशी ने धान क्रय केन्द्र कटेहरी का निरीक्षण कर परखी हक़ीक़त
1 min readजिला पंचायत सपा भावी प्रत्याशी ने धान क्रय केन्द्र कटेहरी का निरीक्षण कर परखी हक़ीक़त …
लगभग दो सैकड़ा किसानों का एक पखवारे से लम्बित पड़ा है भुगतान ..
72 घंटे में भुगतान की उड़ रहीं हैंं धज्जियां ….
दूरभाष पर किया पी सी एफ प्रबंधक से सम्पर्क …
विजय चौधरी /सह संपादक
अम्बेडकरनगर। शासनादेश का धान क्रय केन्द्रों पर किस तरह धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैंं ! इसकी जमीनी हक़ीक़त परखने के लिए सपा के युवा नेता एवं जिला पंचायत भावी प्रत्याशी बलराम तिवारी ने सहकारी संघ कटेहरी का मुआयना किया । क्रय केन्द्र पर मौजूद केन्द्र प्रभारी दिवाकर वर्मा ने बताया कि गत दो जनवरी तक 342 किसानों से 13138 कुन्तल धान की खरीद की जा चुकी है । जिसके सापेक्ष 167 किसानों का दस दिसम्बर तक 12251838 रुपये भुगतान किया जा चुका है । शेष 175 किसानों का भुगतान गत दिसम्बर से लम्बित चल रहा है । जबकि शासनादेश में स्पष्ट निर्देश है कि किसानों को उनके धान बिक्री के 72 घंटे में भुगतान कर दिया जाय । इस संदर्भ में न तो केन्द्र प्रभारी कोई समुचित जवाब दे सके तो पी सी एफ प्रबंधक सुशील कुमार शुक्ला धनाभाव का रोना रोते हुए अपने हाथ खड़ा कर दिये ।
ज्ञात हो इस समय क्षेत्र के किसानों को रबी फसल की बुआई , टॉप ड्रेसिंग के उर्वरक , सिंचाई के लिए धन की विशेष आवश्यकता है । ऐसे नाज़ुक समय पर किसी तरह अपने उत्पादन को लेकर क्रय केन्द्र पर पहुंचा किसान अपने बिके हुए धान के भुगतान को लेकर चक्कर काट रहा है । सपा नेता बलराम तिवारी ने कर्मचारियों के मनमानी पूर्ण रवैये पर आक्रोश व्यक्त करते हुए अतिशीघ्र भुगतान कराने की मांग की है । जिससे शासन की मंशा को जमीन पर उतारा जा सके ।
इनके साथ नरेन्द्र तिवारी , पंकज वर्मा , घनश्याम यादव , लक्ष्मी यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।