निषाद समाज को एक साथ चलने की जरूरत : शोभाराम
1 min readनिषाद समाज को एक साथ चलने की जरूरत : शोभाराम
अयोध्या/फैजाबाद । सामाजिक समरसता भाईचारा बनाए रखने के लिए ग्राम सभा कुम्हियां मे निषाद समाज के द्वारा एक बैठक आहूति किया गया बैठक की अध्यक्षता शोभाराम निषाद एवं संचालन घनश्याम निषाद द्वारा किया गया समाज के सभी लोगों ने दुख सुख मे एक साथ एक मंच एक जाजिम पर पर बैठने का सकल्प व्यक्त किया समाज को सुचारू रूप से चलाने के लिए डॉक्टर शिवपाल निषाद, चंद्रबली निषाद ,कंसराम निषाद, दिनेश निषाद, महेश निषाद को समाज के द्वारा समाज का चौधरी नामित किया गया।सभी चौधरी एवं समाज ने मिलकर रमेश निषाद को अध्यक्ष मनोनीत किया कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि के रुप में निषाद समाज के धर्म गुरु अंतर्राष्ट्रीय महामंडलेश्वर पंडित स्वामी संतोष निषाद महाराज एवं उनके शिष्य प्रेमानंद निषाद महाराज ,बालकराम निषाद महाराज ,घनश्याम निषाद महाराज ,और ग्राम सभा आरती के प्रधान सुरेंद्र निषाद जनवादी नौजवान सभा के पूरा ब्लाक प्रभारी जसपाल निषाद, राम प्रसाद निषाद , घनश्याम निषाद, जोखू निषाद, राम सुरेश निषाद अमरनाथ निषाद, डॉ राजितराम निषाद ,राम स्वारथ निषाद, भरत निषाद ,निखिल निषाद ,छेदी निषाद एवं समाज के पिता तुल्य बुजुर्गो नौजवान साथियों माताओं की उपस्थिति रही ।