भाजपा किसानों के साथ कर रही है अन्याय : मुसाब अज़ीम
1 min readभाजपा किसानों के साथ कर रही है अन्याय : मुसाब अज़ीम
अम्बेडकरनगर। मुसाब अज़ीम ने मकोईया में किसान चौपाल का किया नेतृत्व
आज ग्रामसभा मकोईया में ग्रामवासियों ने एक किसान चौपाल का आयोजन किया जिसमे किसानों की समस्या को लेकर आवाज़ मुखर की गई। इस समय गेहूं में बुवाई के लिए खाद नही मिलने और धान विक्रय में आ रही समस्या को लोगों ने प्रमुख मुद्दा बताया मौजूद लोगों ने बताया कि मरहूम पहलवान और सपा सरकार के समय में किसानो की हर समस्या का हल था ।बिजली निर्बाध रूप से मिलती थी लेकिन अब उसमें भी रुकावट आ रही है। लोगों ने दुहराया कि इस बार आने वाले समय मे उनके उत्तराधिकारी पुत्र को विधानसभा में भेजने का काम किया जाएगा । कार्यक्रम में राम विभूति यादव,मायाराम यादव,राम अजोर पासी,आशाराम प्रजापति, जावेद खान,अख्तर खान,कमलेश यादव,राम शक्ल यादव,मदन कुमार,राम सिंगार, फूलचंद,लाल बहादुर,वसीम खान,जलाल,सुल्तान खान,महेंद्र यादव,सनतोष यादव,राजेश गुप्ता आदि लोग शामिल रहे।।