वरिष्ठ सपा नेता सिद्धार्थ मिश्रा के नेतृत्व मे अनवरत चल रही समाजवादी परिवर्तन पदयात्रा का आज हुआ समापन
1 min readवरिष्ठ सपा नेता सिद्धार्थ मिश्रा के नेतृत्व मे अनवरत चल रही समाजवादी परिवर्तन पदयात्रा का आज हुआ समापन
अम्बेडकरनगर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ मिश्रा के नेतृत्व मे अनवरत चल रही समाजवादी परिवर्तन पदयात्रा का पांचवे दिन करमिसिरपुर नूरपुर एवं देवसरा गाँव में आज समापन हुआ।
समाजवादी परिवर्तन पदयात्रा का यह तीसरा चरण था। विगत कई महीनो से सपा नेता अपने साथियों के साथ अखिलेश यादव के विकास कार्यों एवं उनकी नीतियों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं जिसकी क्षेत्रवासियों ने बेहद सराहना की है। सपा नेता ने अब तक पचास गाँवो का पदयात्रा के माध्यम से भ्रमण करते हुए लगभग 200 किमी की यात्रा की है। सिद्धार्थ मिश्रा का कहना है कि अखिलेश यादव को 2022 मे मुख्यमंत्री बनाने के लिए पदयात्रा के माध्यम से जलालपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर समाजवादी नीतियों एवं विचारो को लेकर जनता से संवाद करने का काम करेंगे। बातचीत मे सपा नेता ने बताया कि इस बार की पदयात्रा किसान आन्दोलन के समर्थन में एवं किसानो के सम्मान मे चलायी गयी जिससे केन्द्र सरकार द्वारा पारित काले कानून को वापस कराया जा सके। पदयात्रा मे संवाद के दौरान आम जनमानस ने अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व काल मे हुए ऐतिहासिक कार्यों की काफी सराहना की एवं उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी किसान विरोधी एवं नौजवान विरोधी नीतियों पर आक्रोश व्यक्त किया।
गावों मे संवाद के दौरान किसानो एवं महिलाओं ने कहा कि अखिलेश यादव ने मुफ्त सिंचाई,अच्छे अस्पताल,समाजवादी पेन्शन,बच्चो को लैपटॉप,फीसमाफी,अच्छी सडके,किसान दुर्घटना बीमा जैसी योजनाएं चलायी जो देश के अन्य राज्यो मे नहीं हैं।
पदयात्रा के माध्यम से किसानो एवं नौजवानों से 2022 मे अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की जिससे उत्तरप्रदेश पुनः एक बार फिर से विकास एवं समभाव के रास्ते पर चल सके। पदयात्रा के अन्तिम दिन भारी भीड़ के साथ समापन के दौरान सपा नेता ने अपने सभी साथियों को पदयात्रा को सफल बनाने के लिए धन्यवाद देते हुए सभी युवा साथियों से एकजुट होने का आह्वान किया ।पदयात्रा मे प्रमुख रूप से सर्वेश यादव,अभिषेक मिश्र,इमरान,सूरज पान्डे,अंशुल यादव,अमरीश,हेमन्त,गौरव कुमार,अमित,सुभाष तिवारी,विजय मिश्रा,प्रमोद पान्डे,दिलीप यादव,अमित यादव,प्रदीप वर्मा,आदि बड़ी संख्या मे नौजवान उपस्थित रहे।