दस जनवरी को लगेगा नेत्र शिविर . .
1 min readदस जनवरी को लगेगा नेत्र शिविर . .
राम सूरत वर्मा …भीटी
---Advertisement---
भीटी अम्बेडकरनगर। तहसील अन्तर्गत बसोहरी मे शहीद मेमोरियल ट्रस्ट के बैनर तले आगामी दस जनवरी को नेत्र जाँच व ऑपरेशन के शिविर का आयोजन किया गया है ।
उक्त जानकारी देते हुए ट्रस्ट के सदस्य आत्माराम पटेल ने बताया कि प्रथम मुस्लिम महिला शिक्षिका फ़ातिमा शेख़, जीजा बाई एवं सावित्री बाई फूले के जयन्ती के शुभ अवसर पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । जिसमे सारी सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जायेगी।
---Advertisement---