---Advertisement---

भाजपा सूरदास बनकर आँख का ऑपरेशन कर रही है : जयशंकर पाण्डेय प्रदेश सचिव सपा

1 min read

भाजपा सूरदास बनकर आँख का ऑपरेशन कर रही है ….जयशंकर पाण्डेय प्रदेश सचिव सपा

दो सैकड़ा नौनिहालों को दीपू के हाथों मिला स्वेटर ….

---Advertisement---

विजय चौधरी /सह संपादक

अम्बेडकरनगर। जनपद की विधानसभा कटेहरी अन्तर्गत गोवर्धन पुर में सपा द्वारा किसान चौपाल का आयोजन विधानसभा प्रभारी जयशंकर पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता राम कुमार यादव एवं संचालन पवन यादव द्वारा किया गया ।


चौपाल को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय ने कहा कि किसानों की हितैषी बनने का जो विधवा विलाप केन्द्र व सूबे में बैठी भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है । वह ठीक वैसे ही है कि जैसे सूरदास द्वारा आँख का ऑपरेशन कर रहें हो ।जबकि देश का किसान सरकार की नीति व नीयत अच्छी तरह से जान चुका है । लोकतंत्र में यह बहुत बड़ी विडम्बना है कि सरकार जिसे जबरन लाभ पहुँचाना चाहती है और लाभार्थी किसान उसे कतई लेना नहीं चाहती । जबकि दोनों अपनी ज़िद पर अड़े हुए । आखिर सरकार किसे लाभ पहुँचाना चाहती है । किसान को या उद्योगपतियों को जिसके हाथ सरकार देश की धरोहर बेचने पर तुली हुई है । किसान सरकार की मंशा समझ चुकी है । वह जुमले में अब फंसने वाली नहीं । सपा किसानों के हर दुःख दर्द में साथ रही है और रहेगी । हम सपाई सत्ता के दमन से झुकने वाले नहीं । किसानों का हक़ दिलाना हमारा फ़र्ज़ है । हम उसपर खरे उतरेंगे । सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डॉ .आशीष पाण्डेय दीपू ने कहा कि सरकार की मंशा बेनक़ाब हो चुकी है । हर मुद्दे पर फेल हो चुकी सरकार का लोगों के दुःख दर्द से अब कोई वास्ता नहीं रह गया वह देश के कुछ चुनिन्दा उद्योगपतियों की दासी बन कर ब्रिटिश हुकूमत की तर्ज़ पर गरीबों का खून चूसकर पूंजीपतियों का आशियाना तैयार कर रही है । जिसकी चौखट पर उनके दमन की चीख़ भी न सुनाईं पड़े । हम सपाई लोकतंत्र के सच्चे सिपाही हैंं । हर जुर्म का मुकाबला लोकतांत्रिक से करेंगे । हमारा इतिहास सत्याग्रह के लिए जेल के सीखचों में बीता है , ऐसी मिसालें आज भी जिन्दा हैंं ।

कार्यक्रम के दौरान 251 बच्चों को गर्म स्वेटर का वितरण डॉ .आशीष पाण्डेय दीपू के हाथों किया गया । जिसे पाकर बच्चे व उनके अविभावक ने प्रसन्नता व्यक्त की ।
इस अवसर पर डॉ .असलम अंसारी , हरी प्रसाद फौजी , बलराम तिवारी , अनिल कुमार निषाद , लक्ष्मी यादव , सूरज यादव , राम अकबाल वर्मा सहित अन्य नेता कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे ।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---