औलिया इकराम की ज़ियारत से मिलता है सुकून : मुसाब अज़ीम
1 min readऔलिया इकराम की ज़ियारत से मिलता है सुकून : मुसाब अज़ीम
अम्बेडकरनगर। औलिया इकराम की ज़ियारत से मिलता है सुकून:मुसाब अज़ीम
टाण्डा में और गुलपोशी कर विधानसभा सहित पूरे मुल्क़ में अमन चैन और भाई चारे की दुआ की मालूम हो कि मुसाब अज़ीम के पिता पूर्व विधायक मरहूम पहलवान भी अपनी हयाते ज़िंदगी मे हर साल उर्स के मौके पर हाज़िरी देते हुए चले आ रहे थे उस परम्परा को मुसाब अज़ीम ने बखूबी निभाया इस मुबारक मौके पर क्षेत्र की जनता और आस्ताने से लगाव रखने वाले लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली मेले में कोविड 19 की वजह से भीड़ कम पहुंच पाई फिर भी लोगों ने आस्था के सागर में डुबकी लगाकर देश मे अमन शान्ति की दुआ की। इस दौरान साथ मे हाजी मुक़र्र्बीन साहब अफ़ज़ल खान,अबू बकर सिद्दीकी, फैमी अब्बास ,हाजी नदीम एजाज , जमाल अहमद ,ख़ालिद न्यूटन ,शाहिद खान मो.खालिद आदि लोग शामिल रहे।