समारोह पूर्वक मनाई गई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दयाराम वर्मा की 101 वीं जयंती
1 min readसमारोह पूर्वक मनाई गई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दयाराम वर्मा की 101 वीं जयंती
समारोह के दौरान छात्र छात्राओ को किया गया पुरस्कृत
बुजुर्गों असहायों को बांटा गया कम्बल
अम्बेडकरनगर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. दयाराम वर्मा की 101वी जयंती समारोह पूर्व उनके पैतृक गाँव करतोरा गाँव मे मनाई गयी । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में राम कृष्ण वर्मा ब्लाक प्रमुख अकबरपुर प्रतिनिधि मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने स्व. वर्मा की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर जयंती समारोह का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि राम कृष्ण वर्मा ने 20 छात्र छात्राओं को बैग और टिफिन पुरस्कार के रूप में प्रदान किया गया । इसके अलावा ठण्ड से बचने के लिए गाँव के बुजुर्गों और असहायों को कम्बल वितरण भी किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने कहा कि यह देख कर अच्छा लग रहा है कि देश की आजादी की लड़ाई में शामिल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की याद में उनकी प्रतिमा स्थापित कर उनकी जयंती मनाई जा रही है। इसी बहाने आने वाली हमारी नस्ले उन्हें याद करेंगी और उनके पद चिन्हों पर चलने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा यहाँ मौजूद हर व्यक्ति को उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए, जिन्होंने इस गाँव को एक पहचान दिलाई। पूर्व में गाँव के बच्चों के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमे अच्छा प्रदर्शन करने वाले 20 बच्चों को बैग और टिफिन पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया। साथ इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में एक- एक कलम दिया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ राम उजागिर वर्मा राष्ट्रपति पुस्कार से सम्मानित सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य, इन्द्रराज वर्मा पूर्व प्रधानाचार्य, शोभाराम वर्मा,युवा सपा नेता जंग बहादुर यादव, डॉ0 अभिषेक सिंह, डॉ0 अमित पटेल, चन्देश पटेल, आशुतोष भारतीय नागरिक, पुष्पा पाल समाज सेविका,राजन सुमन समाजसेवी, अभिनव वर्मा डॉ0 अशोक स्मारक उप प्रबन्धक, अवधेश वर्मा ग्राम करतोरा प्रधान प्रतिनिधि,अंकुर वर्मा,जेपी वर्मा मौजूद रहे।सभी विशिष्ट अतिथियों और सम्मानित नागरिको ने भी स्व0 दयाराम वर्मा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 दयाराम वर्मा की 101 वीं जयन्ती कार्यक्रम के आयोजक सेनानी के पौत्र घनश्याम वर्मा,पृर्व प्रधान अवधेश वर्मा,बजरंगी वर्मा,अवनीश वर्मा,हरीश वर्मा,महेशपाल सहित ग्राम सभा के सभी सदस्यों के सराहनीय योगदान रहा है।