बाबा साहब की क्षतिग्रस्त हुई प्रतिमा पर उपजिलाधिकारी सदर ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील

1 min read

बाबा साहब की क्षतिग्रस्त हुई प्रतिमा पर उपजिलाधिकारी सदर ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील ….

किसी भी कीमत पर नहीं बिगड़ने दिया जायेगा सामाजिक सौहार्द ….मोइनुल इस्लाम उपजिलाधिकारी सदर !

विनोद वर्मा / विजय चौधरी सह संपादक

अम्बेडकरनगर। जनपद के थाना अहिरौली क्षेत्रांतर्गत स्थित यरकी ग्राम पंचायत के मजगंवा में अराजकतत्वों द्वारा बृहस्पतिवार की रात्रि डा .बी. आर. अम्बेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर सामाजिक समरसता को बिगाड़ने का प्रयास किए जाने के कारण गांव में तनाव ब्याप्त है ।घटना की सूचना मिलते ही अहिरौली थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह मय फोर्स पंहुच कर मामले की छानबीन करते हुए लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत करवाने में लगे रहे ।
बताया जाता है कि कि उक्त गांव में स्थित डॉ .अम्बेडकर स्मारक राष्ट्रीय विद्यापीठ में स्थापित बाबा साहब की प्रतिमा को गत रात्रि अज्ञात लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया । जिसकी लिखित सूचना स्थानीय थाने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रबंधक द्वारा दिया गया ।
इस बाबत थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि अज्ञात तहरीर प्राप्त हुई है । मामले की तहक़ीक़ात की जा रही है । सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की अनुमति किसी को भी नहीं दी जायेगी । दोषी के खिलाफ़ सक्त कार्यवाही की जायेगी । नयी मूर्ति की स्थापना भी अतिशीघ्र की जायेगी । उधर घटना के विरोध में बाबा साहब के अनुयायियों द्वारा यरकी गांव में खुली दुकानों को जबरन बंद करवाने को लेकर कुछ दुकानदारों के बीच झड़पें भी होने की सूचना मिली है । पुलिस ने मामले को शांति करने के लिए एक दुकानदार को हिरासत में ले लिया है । घटना स्थल का निरीक्षण क्षेत्राधिकारी भीटी रुक्मणी वर्मा व उपजिलाधिकारी सदर मोइनुल इस्लाम ने करते हुए अहिरौली पुलिस को गांव में शांति ब्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया है।
मौके पर उपस्थित लोगों से उपजिलाधिकारी ने शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की । कानून से खेलने की अनुमति किसी को नहीं दी जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *