के के एस परिवार ने टी जी टी में चयनित अभ्यर्थियों की सफलता पर व्यक्त की प्रसन्नता ….
1 min readके के एस परिवार ने टी जी टी में चयनित अभ्यर्थियों की सफलता पर व्यक्त की प्रसन्नता ….
प्रतिभागियों के बढ़ते ग्राफ़ पर व्यक्त किया संतोष …
विनोद वर्मा / विजय चौधरी सह संपादक
अयोध्या। के के एस परिवार अयोध्या द्वारा अभी हाल में टी जी टी परीक्षा में सफल हुए प्रतिभागियों को बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है । उन्होंने हर प्रतियोगी परीक्षा की तरफ बढ़ रहे समाज के रुझान पर संतोष व्यक्त करते हुए बताया कि ही सदियों से पिछड़ों के नाम पर अपनी पहचान बना चुका हमारा समाज आज अपनी बेड़ियाँ तोड़ कर आगे बढ़ना शुरू कर दिया । जो बहुत ही शुभ संकेत है । उन्होंने अभी घोषित हुए टी जी टी परीक्षा परिणाम पर खुशी का इज़हार किया है । जिसमें आर एन वर्मा इलियट , महेश कुमार वर्मा एवं इलाहाबद विश्वविद्यालय शोध छात्रा चिनगी निवासिनी किरन वर्मा पत्नी संतोष वर्मा ने अपनी सफलता के परचम लहराकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है ।