महेश वर्मा का विज्ञान वर्ग के सहायक अध्यापक पद पर हुआ चयन, ग्राम प्रधान सहित क्षेत्रीय लोगों ने व्यक्त की हार्दिक प्रसन्नता
1 min readमहेश वर्मा का विज्ञान वर्ग के सहायक अध्यापक पद पर हुआ चयन ..
ग्राम प्रधान सहित क्षेत्रीय लोगों ने व्यक्त की हार्दिक प्रसन्नता …
विजय चौधरी /सह संपादक
अम्बेडकरनगर। अपने सीमित संसाधनों में इस युवा बेरोजगारी के दौर में शिक्षा क्षेत्र कटेहरी अन्तर्गत शमसुद्दीन पुर निवासी किसान पुत्र महेश कुमार वर्मा सुत राम नाथ वर्मा ने अपने कठिन परिश्रम की बदौलत विज्ञान वर्ग की टी जी टी परीक्षा उत्तीर्ण कर ग्रामीण आंचल का नाम रोशन किया है ।
विदित हो कि ग्रामीण में पले बढे महेश ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा खेम राज इण्टर कालेज खेमा पुर अम्बेडकर नगर से शुरू की । तत्पश्चात बी एस सी (पी एम सी )व एम एस सी गणित स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या व बी एड एम एल के स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलरामपुर से उत्तीर्ण की ।
महेश की इस सफलता पर सांसद श्रावस्ती राम शिरोमणि वर्मा , राम सागर वर्मा (सिविल इंजीनियर ) , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप कुमार वर्मा , पिता राम नाथ वर्मा , जगदीश प्रसाद वर्मा , लक्ष्य राम यादव , अशोक , रमेश आनंद पटेल सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त की है ।