---Advertisement---

गरज पड़ी जो बीहड़ो में वह बंदूक पुरानी थीं जो न डरी डटकर लड़ी वह चम्बल वाली रानी थीं : जसपाल निषाद

1 min read

फूलन देवी की जयंती पर लोगों ने किया नमन…

---Advertisement---

अयोध्या,अवधी खबर (राजू निषाद)। जनपद के विकासखंड पूरा बाजार ग्राम पंचायत ऐमी आलापुर में पूर्व सांसद फूलन देवी की जयंती पर उनको याद नमन किया गया और एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी हुआ। जिसकी अध्यक्षता अरुण निषाद संचालन जसपाल निषाद के द्वारा किया गया पूर्व सांसद की चित्र पर पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। इस अवसर पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया। गोष्ठी में बोलते हुए लोगों ने कहा की सामाजिक जन चेतना की मिसाल जलाई है, उसको आगे ले जाना गोष्टी के आयोजक अरुण निषाद ने कहा कि आने वाला समय बहन बेटियों को स्वयं रक्षा करनी पड़ेगी जब-जब महिलाओं पर अन्याय अत्याचार होगा तब तब फूलन देवी के विचार प्रासंगिक होगा। आने वाले समय में उनके विचारों को समाज में ले जाकर और उच्च और संवैधानिक तरीके से किया जाएगा। इस अवसर पर जसपाल निषाद जिला अध्यक्ष विकासशील इंसान पार्टी, निर्मल बौद्ध अध्यक्ष डॉक्टर अंबेडकर युवा संगठन,राम दुलार निषाद, समाजसेवी दुर्गेश कुमार, पवन निषाद ,तुलसीराम निषाद, सामाजिक कार्यकर्ता राकेश कुमार निषाद ,कृष्ण चंद निषाद, विपिन निषाद ,संजय निषाद, रणधीर कोरी ,अशोक कुमार, दुर्गेश कुमार, कृष्ण चंद्र रमेश निषाद जोधपुर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---