करीब आधा दर्जन लोगों ने कूट रचित ढंग से अवैध वसूली का लगाया आरोप
1 min read
अयोध्या। श्रीट्रॉन इंडिया लिमिटेड द्वारा ALPS सलूशन प्राइवेट लिमिटेड को आउटसोर्सिंग के माध्यम से आधार मैनपावर एवं आधार किट सप्लाई हेतु टेंडर दिया गया है। जिसमे ALPS सलूशन के कर्मचारियों एवं दलालो द्वारा नियुक्ति के नाम पर कूटरचित ढंग से अबैधधनराशि की वसूली की जा रही है उपरोक्त कंपनी और उनके कर्मचारियों की विरुद्ध उचित एवं आवश्यक कार्यवाही के सम्बन्ध में
जिला अधिकारी अयोध्या को अवगत कराया की उत्तर प्रदेश की नोडल एजेंसी श्रीट्रॉन इंडिया लिमिटेड द्वारा आम जन मानस को आधार सेवाओ का लाभ प्रदान करने हेतु बेसिक शिक्षा विभाग की न्याय पंचायत संसाधनों पर आधार सेंटर की स्थपना हेतु ALPS सलूशन प्राइवेट लिमिटेड ( सौरिक सलूशन) आधार किट और मैन पावर सप्लाई का टेंडर दिया गया है। जिसमे कंपनी के दलाल जयप्रकाश शुक्ला व सूरज व स्टेट कोऑर्डिनेटर मनोज त्रिपाठी व कुछ अन्य लोग जो अपना परिचय स्पस्ट नहीं करते है के द्वारा नियुक्ति के नाम पर 50 से 60 हज़ार की वसूली की जा रही है जो की नियमो के विरुद्ध है और श्रीट्रॉन इंडिया लिमिटेड के सर्कुलर के अनुसार फ्री आधार किट भी नहीं दिया जा रहा है और विरोध करने पर कहा जा रहा है की हमारी प्रशासन और श्रीट्रॉन इंडिया लिमिटेड के उच्च अधिकारियो से जान पहचान है मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है और न तो कंपनी का जनपद में कोई रजिस्ट्रड ऑफिस है और न ही उपरोक्त कंपनी के उच्च पदस्त लोगो द्वारा उपरोक्त प्रकरण पर संज्ञान लिया जा रहा है ऐसी स्थित में जनपद के आधार ऑपरेटर ठगी का शिकार हो रहे है। जिसकी किसी अन्य तरीके से भरपाई करना संभव नहीं है और आक्रोशित आधार ऑपरेटर द्वारा जिला अधिकारी अयोध्या से टीम गठित करते हुए जांच की मांग की है।