---Advertisement---

प्रो.ओ पी चौधरी जैसे समर्पित व्यक्तित्व का विकल्प मिलना मुश्किल : प्रो .आभा सक्सेना

1 min read


वाराणसी अवधी खबर। श्रीअग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज वाराणसी के मनोविज्ञान विभाग के प्रो.ओ पी चौधरी के 30 जून,2023 के अवकाश ग्रहण से पूर्व,चूंकि 1 जून से 15 जुलाई,2023 तक ग्रीष्मावकाश घोषित हो चुका है,इसलिए आज ही उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। साथ ही पूर्व में अवकाश ग्रहण कर चुके डॉ के एन यादव,डॉ नीलिमा शाह, डॉ रीता अग्रवाल का भी सम्मान किया जाना था, लेकिन बाहर होने के कारण डॉ शाह और डॉ अग्रवाल नहीं आ सकी। समारोह की अध्यक्षता, महाविद्यालय शिक्षक संघ की अध्यक्ष प्रो कुमुद सिंह ने किया। इस भावपूर्ण अवसर पर समाजशास्त्र विभाग की अध्यक्ष प्रो आभा सक्सेना ने कहा कि डॉ ओ पी चौधरी ने जबसे कॉलेज में कार्य करना शुरू किया है,तभी से पूरी ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से महाविद्यालय के प्रत्येक कार्यक्रम को अत्यंत जिम्मेदारी पूर्वक किया।परमानंदपुर परिसर के विकास में आपका बहुत बड़ा योगदान रहा है सड़क निर्माण से विद्युत पोल लगवाने,सीवर लाइन बिछवाने सभी में अत्यन्त सूझबूझ और महत्वपूर्ण ढंग से कार्यों को अंजाम दिया है। डॉ सक्सेना सहित सभी वक्ताओं ने एक सुर से कहा कि उनके अभिलेखीकरण का कोई जवाब नही है। प्रो आभा सक्सेना ने कहा कि उनका विकल्प मिलना मुश्किल है। डॉ के एन यादव एक नेक दिल और खुशमिजाज इंसान हैं। अध्यापन के साथ ही स्पोर्ट्स में आपकी विशेष रुचि रही है। अधिष्ठाता प्रशासन प्रो आकाश ने कहा कि डॉ चौधरी ने महाविद्यालय के कार्यो के साथ ही हर अध्यापक व कर्मचारी की किसी न किसी रूप में सहयोग किया है। यह जरूर है कि वे थोड़ा कड़क स्वभाव के थे,लेकिन हृदय से निर्मल थे। वास्तव में ऐसा सहज,कर्तव्य निष्ठ,ईमानदार,समर्पित और सहयोगी स्वभाव के व्यक्ति विरले ही होते हैं। यादव सर काफी मिलनसार और हमेशा प्रसन्न रहने वाले व्यक्ति है। गृह विज्ञान विभाग की अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता छात्रा कल्याण प्रो सुमन मिश्रा ने भी डॉ चौधरी के योगदान का उल्लेख किया तथा कहा कि हर समस्या का समाधान चौधरी सर के पास रहता था और साथ ही डॉ के एन यादव को खेलकूद में उनके योगदान का जिक्र किया। अधिष्ठाता शैक्षणिक एवं राज्य सरकार द्वारा शिक्षक श्री सम्मान से नवाजी जा चुकी डॉ अनीता सिंह ने डॉ चौधरी के साथ शिक्षक संघ में महामंत्री के रूप में उनकी अध्यक्षता में किये कार्यों और ड्राफ्टिंग शैली का उल्रेख किया औऱ उसे बेजोड़ बातया साथ ही डॉ यादव सर के क्रीड़ा परिषद में किये योगदान का जिक्र किया। गृह विज्ञान विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ आकृति मिश्रा ने अपने साथ ही अन्य प्राध्यापकों के प्रोन्नति की फ़ाइल आदि तैयार करवाने और हमेशा सभी के सहयोग के लिए तत्पर रहने के लिये डॉ चौधरी की भूरि भूरि प्रशंशा किया और अच्छे एवं सुखद भविष्य की कामना की। पुस्तकालय प्रभारी सरोज भास्कर ने कहा कि चौधरी सर से बहुत कुछ सीखने को मिला साथ ही हर समस्या का समाधान उनके पास था। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक संघ के महामंत्री प्रो दुष्यंत सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ अपर्णा शुक्ला, डॉ सरला सिंह,डॉ सुमन सिंह,डॉ नंदिनी पटेल, शोभा प्रजापति आदि ने भी डॉ चौधरी के कर्तव्यनिष्ठा और व्यवहार को अनुकरणीय बताया। इस अवसर पर दोनों उपस्थित शिक्षकों को पुष्प गुच्छ,अंग वस्त्रम,स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ पूनम राय, डॉ सोनम चौधरी,डॉ साधना यादव,डॉ अंजलि त्यागी,डॉ दुर्गा गौतम, डॉ श्रृंखला सिंह, डॉ सुनीता सिंह,डॉ प्रिया भारतीय, मीनाक्षी मधुर सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।
दूसरी ओर प्राचार्य कक्ष में संपूर्ण महाविद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य प्रो मिथिलेश सिंह ने पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर डॉ यादव व डॉ चौधरी का सम्मान करते हुऐ उन लोगों के योगदान की चर्चा किया। महाविद्यालय की,शिक्षक की,छात्राओं की,अभिभावकों की कोई भी समस्या होती थी,उसका निराकरण करने में डॉ ओ पी चौधरी सर हमेशा तत्पर और आगे रहते थे। छात्राएं तो बार बार चौधरी सर को पिता तुल्य संरक्षक मानती थी। चौधरी सर का महाविद्यालय के विकास में बहुत ही सरहनीय योगदान रहा है। ड्राफ्टिंग के साथ ही नियमों,प्रावधानों की अच्छी जानकारी थी। उनके जाने से जो रिक्तता कॉलेज में आएगी उसकी प्रतिपूर्ति निकट के दिनों में संभव प्रतीत नहीं हो रही है। डॉ के एन यादव सर ने महाविद्यालय के खेलकूद को बहुत ऊंचाइयों तक ले गए। साथ ही हमेशा प्रसन्न रहते थे और दूसरों को भी प्रसन्न रखते थे। मैं सभी सम्मानित किए गए प्राध्यापकों के अच्छे,सुखमय और स्वस्थ जीवन हेतु शुभकामनाएं संप्रेषित करती हूं। डॉ चौधरी तथा डॉ केदार नाथ यादव ने महाविद्यालय में व्यतीत किये गए समय को याद करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---