---Advertisement---

कम्युनिस्ट पार्टी माक्र्सवादी के नेताओं ने पार्टी को विकसित करने पर दिया जोर..

1 min read

अयोध्या,अवधी खबर (राजू निषाद)। जनपद में ऐतिहासिक सेंट्रल असेंबली बम कांड व मंगल पांडे शहादत दिवस के उपलक्ष्य में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माक्र्सवादी जिला कमेटी की एक बैठक पार्टी के तारुन स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुई। जिसमें १८५७ के पहले स्वतंत्रता संग्राम की पहली गोली चलाने वाले शहीद मंगल पांडे के साथ क्रांतिकारी आंदोलन के सिरमौर शहीदेआजम भगत सिंह व बटुकेश्वर दत्त को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उस दौरान कैसे उन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य को चुनौती देने में अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया।
बैठक की अध्यक्षता कामरेड मौनूदिन एडवोकेट और संचालन जिला सन्युक्त मन्त्री कामरेड विनोद सिह ने किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी कामरेड बाबूराम यादव भी मौजूद थे बैठक में पार्टी की पिछले दिनों की गतिविधियों व कार्यवाहियों की समीक्षा की गई तथा पार्टी सदस्यों की सदस्यता के नवीनीकरण से जुड़े मसलों पर विचार किया गया। यह भी कहा गया कि हर हाल में 25 अप्रैल तक लेवी व नवीनीकरण पूरा कराकर उसकी रिपोर्ट प्रांतीय पार्टी कार्यालय भेज देनी है। इस अवसर पर पूर्व में 5 अप्रैल को दिल्ली में हुई किसान मजदूर संघ की रैली में भाग लेकर लौटे साथियों का स्वागत किया गया। तथा जन संगठन की सदस्यता व कार्यवाही बढ़ाने पर बल दिया गया। सदस्यता कोष की वसूली को हर हाल में इस महीने के अंत तक पूरा करने का संकल्प भी लिया गया। साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पार्टी में अनुशासनहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विगत में अनुशासन भंग करने वालों के क्रियाकलापों की समीक्षा करते हुए सदस्यता नवीनीकरण ना कराने पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने तथा अनुशासन भंग करने को लेकर सत्यभान सिंह जनवादी जिला अध्यक्ष धीरज दिवेदी व रामजी तिवारी को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। बैठक के बाद पार्टी के प्रवक्ता ने बताया कि निष्कासित लोगों से पार्टी का कोई लेना देना नहीं रह गया है।अन्त में पार्टी की केन्द्रीय कमेटी के सदस्य व खेत मजदूर यूनियन के नेता कामरेड सुनीत चोपडा के निधन पर दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजज्ञलि अर्पित की गयी।बैठक में अशोक यादव, मोहम्मद इशाक एडवोकेट, सुग्रीव धुरिया, मया राम वर्मा, बाबूराम यादव, विनोद सिह,विश्राम प्रजापति सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

---Advertisement---

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---