‘सफलता के लिए जरूरी है अनरवत अध्ययन : डॉ० मधु अग्रवाल ‘
1 min read
वाराणसी (अवधी खबर)। श्री अग्रसेन कन्या पी०जी० कॉलेज, वाराणसी के परमानन्दपुर परिसर के मनोविज्ञान विभाग द्वारा चार्ट,पोस्टर प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए महाविद्यालय की प्रबंधक डॉ0 मधु अग्रवाल ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने और अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आत्मविश्वास का होना बहुत आवश्यक है, सफलता प्राप्त करने के लिए निरन्तर परिश्रम और लगन से अध्ययन करना जरूरी है। विशिष्ट अतिथि सहायक मंत्री डॉ० रूबी साह ने कहा कि स्वयं अपने आपको समझना और प्रेरित करना मनोविज्ञान का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है। हमें अपना अभीष्ट प्राप्त करने के लिए स्वयं को प्रेरित करना होगा। अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 मिथिलेश सिंह ने मनोविज्ञान विभाग की सराहना करते हुए सत्रपर्यन्त अकादमिक गतिविधियों के लगातार संचालन के लिए बधाई देते हुए कहा कि मनोबल ऊँचा बनाये रखने हेतु सकारात्मक सोच होनी चाहिए और हमें अपने आन्तरिक गुणों और विचारों को निखारना चाहिए। अभ्यागतों का स्वागत करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो० ओ०पी० चौधरी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्राओं में विषय के गहन अध्ययन की उत्सुकता, रुचि एवं लगन बढ़ती है। संचालन करते हुए प्रो० सन्ध्या ओझा ने कहा कि क्विज प्रतियोगिता से छात्राओं का उत्साह और ज्ञान बढ़ता है। कार्यक्रम संयोजक डॉ0 आराधना श्रीवास्तव ने कहा कि
इससे छात्राओं की सृजनात्मक और रचनात्मक क्षमता का विकास होता है, तथा विषय की अद्यतन जानकारी होती है। कुल 15 राउण्ड में प्रतियोगिता आयोजित हुई और पाँच टीमों की 25 छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें बी0ए0 तृतीय वर्ष की समस्त छात्राएँ तथा एम०ए० की सभी छात्राएँ उपस्थित रहीं । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अन्नाफ्रायड, द्वितीय
हालिंगवर्थ, तृतीय एनस्टासी, चतुर्थ मिस डोरथिया डिक्स तथा पंचम स्थान पर हरलॉक टीम रही।

चार्ट एवं पोस्टर प्रतियोगिता में कॅरियर एवं काउंसिलिंग प्रकोष्ठ ग्रुप में प्रथम स्थान पर खुशबू शर्मा, द्वितीय नेहा पटेल तथा तृतीय अंजली मिश्रा रही। जबकि मनोविज्ञान ग्रुप में सुजाता पाल प्रथम, चंचला द्वितीय एवं जागृति शुक्ला तृतीय स्थान पर रहीं । क्विज प्रतियोगिता में स्कोरिंग नेहा पटेल तथा सुजाता पाल ने किया जबकि टाइम कीपिंग नीहारिका चौबे और जागृति शुक्ला ने किया। निर्णायक मंडल में डॉ0 रूबी साह, प्रो० कुमुद सिंह एवं डॉ० निशा पाठक रहीं। सभी विजेता टीमों एवं प्रतिभागियों को महाविद्यालय की प्रबंधक तथा सहायकमंत्री एवं प्राचार्य ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया। क्विज मास्टर के रूप में डॉ० शशीबाला, डॉ0 आराधना श्रीवास्तव, डॉ0 मंजरी श्रीवास्तव तथा तकनीकी सहयोग संजय श्रीवास्तव, जय कुशवाहा तथा महेन्द्र सोनकर का रहा। इस अवसर पर चीफ प्राक्टर प्रो० अर्चना सिंह, प्रो० अनीता सिंह, प्रो० रमा पाण्डेय, प्रो० आभा सक्सेना, डॉ० सुमन सिंह, डॉ० सुधा यादव, डॉ० साधना यादव, डॉ० सोनम चौधरी, डॉ० दुर्गा गौतम, डॉ० प्रिया भारतीय, डॉ० पूनम श्रीवास्तव, डॉ० उषा चौधरी, अजय श्रीवास्तव, बेबी गुप्ता सहित अनेक प्राध्यापक एवं छात्राएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ० सन्ध्या ओझा तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ० आराधना श्रीवास्तव ने किया।

साथ ही इस अवसर पर मनोविज्ञान विभाग द्वारा प्रकाशित न्यूज बुलेटिन का विमोचन तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप संचालित पाठ्यक्रम पट्टिका का अनावरण भी मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा किया गया।