---Advertisement---

निषादराज जयंती की तैयारी बैठक सम्पन्न 5 अप्रैल को अयोध्या में होगा भव्य कार्यक्रम का आयोजन : डॉ. नानक सरन

1 min read

अयोध्या, अवधी खबर (राजू निषाद)। जनपद के विकास खण्ड तारुन ग्राम पंचायत गौरा में निषाद राज जयंती की तैयारी बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता गिर्राज निषाद मंत्री दादा व संचालन पवन निषाद ने किया। समिति के संरक्षक डॉक्टर नानक सरन पूर्व सीएमओ ने कहा कि 5 अप्रैल को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ महाराज की जयंती मनाया जायेगा कार्यक्रम को भव्य बनाने लिए सभी से पहुंचने का अपील किया।

---Advertisement---

समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने और शिक्षा के क्षेत्र में नजदीक से देखने और समझने की जरूरत है। संगठन में बहुत से ऐसे बातें बताई जाती हैं जो शिक्षा के प्रति समर्पित होता हैं, इसलिए संगठित होकर आगे बढ़ने का कार्य करेंगे समाज की महिलाएं और बच्चों को भी फैजाबाद पहुंचकर जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करेंगे। सदस्य जिला पंचायत हरिश्चंद्र निषाद ने कहा कि अपने क्षेत्र से भारी से भारी संख्या में महिला पुरुष युवाओं को लाने के लिए समिति के लोगों को निर्देशित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोतीराम निषाद महामंत्री निषादराज समिति, गंगा राम निषाद पूर्व अध्यक्ष, पवन निषाद एमी आलापुर, पवन निषाद पत्रकार, संजय निषाद गौरा, अमित निषाद, दूधनाथ निषाद,दीपू कोरी, प्रो.बालक राम विश्वकर्मा, पुन्नवासी निषाद, राकेश निषाद,सत्रोहन निषाद,राजितराम निषाद ,राम शंकर निषाद,राम हरख निषाद,सत्यश्याम निषाद सहित अन्य लोग उपस्थिति रहें।

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---