गणतंत्र दिवस व वसंत पंचमी का हुआ भव्य आयोजन
1 min read
वाराणसी (अवधी खबर)। श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज,वाराणसी के दोनों परिसर बुलानाला व परमानंदपुर में गणतंत्र दिवस व वसंत पंचमी का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर मिथिलेश सिंह द्वारा झंडा फहराया गया साथ ही विद्या की देवी मां सरस्वती का विधि विधान से पूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य ने सभी को गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी। अपने उद्बोधन में महाविद्यालय की प्राचार्य ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी को अपने अधिकारों के साथ कर्तव्य पथ पर चलने हेतु प्रोत्साहित किया। जिससे हमारा समाज और देश विकास के शिखर पर पहुंच सके। प्राचार्य द्वारा उच्च शिक्षा निदेशक का संदेश पढ़ा गया जिसमें उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियां गिनाई गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री काशी अग्रवाल समाज,वाराणसी के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल,हरे कृष्ण ज्वेलर्स ने सभी को गणतंत्र दिवस और वसंत पंचमी की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि महाविद्यालय के विकास में धन आड़े नहीं आयेगा।जितनी भी धनराशि की आवश्यकता होगी,मुहैया कराई जाएगी। विशिष्ट अतिथि राष्ट्र रत्न बाबू शिव प्रसाद गुप्त के प्रपौत्र अंबुज गुप्त ने अपने वक्तव्य में सभी को गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी की बधाई देने के साथ ही छात्राओं को शिक्षा के माध्यम से स्वयं एवम राष्ट्र का विकास करने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम की दूसरी विशिष्ट अतिथि आर्य महिला पीजी कॉलेज, वाराणसी की हिंदी विभाग की प्रोफेसर बृजबाला सिंह ने अपने वक्तव्य में गणतंत्र दिवस पर विस्तार से चर्चा करते हुए यह बताया कि यह अद्भुत संयोग है कि गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी एक ही तिथि को मनाया जा रहा है साथ ही बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर प्रोफेसर बृजबाला सिंह द्वारा महाविद्यालय को अपनी लिखी हुई पुस्तकें भी भेंट की। इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल”रुद्रा”ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में यह बताया कि प्राचीन काल से लेकर आज तक परिवार , समाज व राष्ट्र के विकास में महिलाओं का अतुलनीय योगदान रहा है। आज बेटियां हर क्षेत्र में अपनी सफलता से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रभक्ति गीत , नृत्य , भाषण, कविता व लघु नाटक प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रबंधक डॉ मधु अग्रवाल, सहायक मंत्री डॉ रूबी साह सहित अग्रवाल समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति व महाविद्यालय के लगभग सभी प्रवक्ता और कर्मचारी गण तथा काफी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से प्राचीन इतिहास विभाग की सहायक आचार्य डॉ सरला सिंह तथा हिंदी विभाग की सहायक आचार्य डॉ सुमन सिंह द्वारा किया गया। लेफ्टिनेंट डा उषा बालचंदानी के नेतृत्व में एनसीसी की छात्राओं ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी तथा रेंजर्स ने बैंड बजाकर अतिथियों का स्वागत किया।
डॉ ओ पी चौधरी
मीडिया प्रभारी,