---Advertisement---

शिक्षा से ही बालिकाएं होंगी समर्थ और स्वावलंबी : प्रो मिथिलेश सिंह

1 min read

वाराणसी (अवधी खबर)। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन समाजशास्त्र विभाग,श्री अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज के परमानंदपुर परिसर में किया गया। बालिका सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन विषय पर वैचारिक विमर्श में बोलते हुए अपने अध्यक्षीय उदबोधन में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो मिथिलेश सिंह ने कहा कि शिक्षा से ही बालिकाएं आत्मनिर्भर व सशक्त बनेगी,इसलिए उनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। मुख्य वक्ता के रूप में मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष तथा संकायाध्यक्ष,कला,मानविकी एवम सामाजिक विज्ञान संकाय प्रो ओ पी चौधरी ने बताया कि बालिका दिवस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के प्रथम बार 24 जनवरी,1966 को पद भार ग्रहण करने पर,बाल कल्याण मंत्रालय की ओर से प्रति वर्ष 2008 से मनाया जाने लगा है,जिसका उद्देश्य लिंग आधारित भेदभाव समाप्त करना और बालिकाओं को शिक्षित तथा स्वावलंबी बनाना है,उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।प्राचीन इतिहास विभागाध्यक्ष तथा परीक्षा नियंत्रक प्रो दुष्यंत सिंह ने कहा कि जब बालिकाएं अपना निर्णय स्वयं लेने लगेंगी,आत्मनिर्भर होंगी तो सुरक्षा और सशक्तिकरण का भाव उनमें स्वतःआ जायेगा। विमर्श में निरंजना, निधि पटेल,प्रिया,असावरी आदि छात्राओं ने भी अपने विचार और कविताएं प्रस्तुत की। समाजशास्त्र विभाग की सहायक आचार्यश्रीमती शोभा प्रजापति ने कार्यक्रम का संयोजन एवम संचालन किया, धन्यवाद ज्ञापन समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर तथा उप नियंत्रक परीक्षा डॉ बृजेश पांडेय ने किया। इस अवसर पर डॉ उषा चौधरी,डा मंजरी श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। महाविद्यालय के बुलानाला परिसर में भी समाजशास्त्र विभाग की अध्यक्ष प्रो आभा सक्सेना के संयोजन में राष्ट्रीय बालिका दिवस का सफल आयोजन किया गया, जिसमें डा बंदनी, दुर्गा गौतम, डा श्वेता सिंह,डा विनीता पांडेय, डा चंदारानी सहित अन्य शिक्षक और छात्राएं उपस्थित रहीं। संचालन डॉ श्रृंखला सिंह एवम धन्यवाद ज्ञापन डा मीना अग्रवाल ने किया। आज उत्तर प्रदेश दिवस भी धूमधाम से मनाया गया।
दूसरी ओर मुक्ताकाशी मंच पर जम्मू से पधारे कलाकार लकी गुप्ता ने “मां मुझे टैगोर बना दो” का एकल मंचन कर सभी उपस्थित प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवम छात्राओं को भाव विभोर कर दिया। मंचन के दौरान कई प्रसंग ऐसे आए जब लोगों के आंख के कोने गीले हो गए।
कल यातायात माह के अंतिम दिन एनसीसी/रेंजर एवम अन्य छात्राओं ने शपथ ग्रहण किया,जो लेफ्टिनेंट डा उषा बालचंदानी के संयोजन में संपन्न हुआ।

---Advertisement---
 डॉ ओ पी चौधरी
मीडिया प्रभारी, 

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---