नेता सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर विद्यालय में बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का दिया संदेश…
1 min read
अयोध्या, अवधी खबर (राजू निषाद)। अभी कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा 3 जनवरी की बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन में दिनांक 5 जनवरी से 4 फरवरी तक सड़क सुरक्षा का आयोजन किए जाने तथा सड़क सुरक्षा के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया 30 जनवरी तक प्रत्येक जनपद के 8 से 12 तक के समस्त विद्यालयों के छात्रों द्वारा एक मानव श्रृंखला का निर्माण कर सड़क सुरक्षा शपथ दिलाए जाने के लिए मुख्य सचिव के निर्देश पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौरे बाजार बीकापुर अयोध्या के बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कर सुभाष चंद बोस की जयंती के अवसर पर विद्यालय के मैदान में व्यायाम शिक्षक हरिकिशन द्वारा दिलाया गया। जिसके तहत बच्चों ने शपथ लिया की दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करेंगे और तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाएंगे वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग व शराब का नशा नहीं करेगें एवं समस्त नियमों के पालन करने का शपथ लिया। इससे पहले पूर्व प्रधानाध्यापक अतीक आलम द्वारा 21जनवरी को विद्यालय के रोड पर मानव श्रृंखला व सड़क सुरक्षा शपथ दिलाकर पूर्व अभ्यास भी कराया गया था। सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण में अतीक आलम,हरिकिशन ,श्रीनाथ यादव ,अजय यादव ,देवेंद्र यादव ,अशोक वर्मा, सावित्री मौर्य ,रेखा दुबे ,पूर्णिमा सिंह, सरिता शर्मा ,प्रतिभा द्विवेदी ,सरोज वर्मा सहित अन्य विद्यालय कर्मचारी उपस्थित रहें।