---Advertisement---

मकर संक्रांति पर महाराजा निषादराज जयंती समारोह के तत्वाधान में खिचड़ी भोज एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सम्पन्न

1 min read

अयोध्या,अवधी खबर (राजू निषाद)। महाराजा निषादराज जयंती के बैनर तले भरतकुंड निषाद मंदिर पर महराजा निषादराज जयंती के अध्यक्ष श्यामलाल निषाद, मंत्री मोती लाल निषाद व संरक्षक डॉ० नानक शरान निषाद पूर्व सीएमओ की देख रेख में भव्य खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें सीताराम अस्पताल से नाका चौराहा की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें वहां की जनता ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने महाराजा निषादराज एवं डॉ०भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माला पहनाकर नमन किया। सभा में शिक्षा,स्वास्थ व सहरोजगार के साथ-साथ समाजिक संगठन पर भी जोर दिया गया।

---Advertisement---

आये हुए वरिष्ठ समाजिक कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर साल ओढ़ाकर स्वागत किया। मुख्य रूप से कार्यक्रम में अरविन्द निषाद,आशाराम निषाद,सुधीर निषाद,रामशरण निषाद,लल्लू निषाद,उदय राज निषाद,पहलवान अरूण निषाद,राम दुलारे निषाद,रजित राम निषाद,श्याम बाबू निषाद,समरजीत निषाद बीडीसी,राहुल निषाद,गंगा राम निषाद,रामबहोर निषाद,पार्षद जितेन्द्र निषाद, पतिराम निषाद,संतराम निषाद,संत्रुधन निषाद,राम निरंजन निषाद प्रधान,राकेश निषाद,हरि प्रसाद प्रधान निषाद,मंशाराम प्रधान,रामचन्द्र प्रधान,कुलदीप प्रधान,रामकुमार प्रधान,दीपक निषाद,जीतू निषाद, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---