---Advertisement---

सचिवालय पर चौपाल में ग्रामीणों ने रखी अपनी-अपनी समस्याएं अधिकारियों ने निस्तारण का दिया आश्वासन

1 min read


हैदरगंज/अयोध्या
शुक्रवार की दोपहर में विकासखंड तारु के ग्राम सभा जाना में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया । जिसमें एडीओ कोआपरेटिव अमित सिंह, एडीओ समाज कल्याण मनीष वर्मा, ग्राम प्रधान किरण वर्मा सहित मौजूद ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण का आश्वासन दिया । इस दौरान ग्रामीण बाबूलाल वनवासी, राजा राम, मनोज, कन्हैया लाल सहित 15 घरों की कॉलोनी के लोगों ने गांव में विद्युत व्यवस्था की मांग किया । वही नाटे सोनी ने नाली का पानी सड़क पर बहने की शिकायत किया है ।

साथ ही खड़ंजा सड़क और नाली की मांग पवन यादव, हरिश्चंद्र यादव व करिश्मा, कलावती, विजय, नीतू निषाद, किरन निषाद, निशा निषाद ने आवास की मांग किया । साथ ही ओमप्रकाश, शिव प्रकाश और जयप्रकाश ने शौचालय बनवाने की मांग कार्यवाही रजिस्टर में दर्ज कराया । चौपाल में मौजूद चंद्रकला सहित महिलाओं ने मनरेगा मजदूरी के भुगतान की मांग सचिव से किया । तो उन्होंने जल्द ही मजदूरी खाते में भेजने का आश्वासन सभी मजदूरों को दिया । इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रधान प्रतिनिधि धर्मवीर वर्मा, पंचायत सहायक राकेश यादव, भाजपा नेता सुरेंद्र वर्मा, किरन सहित ग्रामीण टुकुल मिश्रा, कमला वर्मा, चंद्रभान सिंह, गया राज निषाद, राम सिंह, शैलेंद्र प्रताप बाबा सहित ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही ।

---Advertisement---

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---