एडवोकेट संकटा प्रसाद निषाद का सोहावल बार एसोसिएशन अध्यक्ष निर्वाचित होने पर निषाद समाज के लोगों ने किया भव्य स्वागत समारोह का आयोजन…
1 min read
अयोध्या,अवधी खबर (राजू निषाद)। निषाद राज जयंती समारोह समिति अयोध्या के द्वारा चित्रालान मछली मंडी नियावां में समिति के अध्यक्ष श्याम लाल निषाद व महामंत्री मोतीराम निषाद के नेतृत्व में डॉ, नानक शरन पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज व संकटा प्रसाद निषाद एडवोकेट सोहावल बार एसोसिएशन का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था। इस समारोह का संचालन सुनील निषाद ने किया। मुख्य अतिथि डॉ, नानक सरन पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज ने कहा कि सेवानिवृत्त होने के पश्चात सामाजिक क्षेत्रों में हमारा पूरा का पूरा समय लगाया जाएगा। अपने आगे के विजन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि ट्रिपल एक्स के प्लान को बताते हुए, उन्होंने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य बेरोजगार के माध्यम से आने वाले दिनों में समाज के गरीब युवाओं को इसके माध्यम से शिक्षा की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करेंगे। अपने बारे में बताते हुए कहा कि मैं भी एक गरीब परिवार से आता हूं। मेरे पिता भी मेहनत और मजदूरी करके हम लोगों को पढ़ाया लिखाया था। मेरा गृह जनपद बलरामपुर उतरौला में है, हमारी प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय से हुई, इस प्रकार से शिक्षा की महत्व की व्याख्या करते हुए उन्होंने बताया कि मेडिकल की शिक्षा किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ से हुई है। डॉक्टर बनने के बाद पहली पोस्टिंग बस्ती जिले के परशुरामपुर ब्लाक में हुई थी। उसके बाद फैजाबाद जनपद अयोध्या जिला चिकित्सालय में फिजीशियन के तौर पर अधीक्षक के रूप में भी सेवा देने का अवसर मिला है। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के रूप में बलरामपुर जनपद में भी कार्य करने का अवसर मिला था। डेढ़ वर्ष का कार्यकाल प्रयागराज में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में कार्य करने का अवसर हुआ है। जहां से सेवानिवृत्त हुआ हूं। अब आप लोगों के बीच में रहकर सामाजिक कार्य में सहभागिता निभाऊंगा। अपने स्वागत से अभिभूत होकर सभी का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया और निरंतर सबके साथ मिलकर कार्य करने का वादा किया। विशिष्ट अतिथि संकटा प्रसाद निषाद एडवोकेट ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र में कार्य कार करने का भी और लोगों की सेवा विधिक सहायता जो भी होगी वह उपलब्ध कराई जाएगी और निसहाय गरीब लोगों की सेवा उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। दोनों लोगों का उपस्थित समिति के अध्यक्ष श्याम लाल निषाद व महामंत्री मोतीराम निषाद के नेतृत्व में 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर बाबूराम गौड़, अरविंद निषाद, रामदुलार निषाद, रामजीत निषाद, प्रधान सुंदर निषाद, अरुण निषाद, राम बहोर निषाद, बालकराम विश्वकर्मा, हरिश्चंद्र निषाद, जिला पंचायत सदस्य बाबूराम निषाद , जमुना निषाद, मुकेश निषाद प्रधान, जनरल निषाद, कनिक राम निषाद, विश्वजीत निषाद, जीतू निषाद पत्रकार, सुधीर निषाद, मनीराम निषाद पूर्व प्रधान, आशाराम निषाद, केशव निषाद, दुर्गेश निषाद, हेमंत निषाद, राज कुमार निषाद, लवकुश निषाद, मंसाराम प्रधान, शैलेंद्र निषाद, शिक्षक तिलक राम निषाद, शिक्षक भारत निषाद, घिराऊ निषाद, हर्ष निषाद, महेश निषाद, आसाराम निषाद, रोजगार सेवक गंगाराम निषाद,लल्लू निषाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।