---Advertisement---

सपा के पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे अयोध्या की व्यापारियों से मुलाकात कर समस्या के निस्तारण का दिया आश्वासन

1 min read



अयोध्या।
पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय “पवन” ने आज अयोध्या फैजाबाद में पीड़ित व्यापारियों से मिले। आज दोपहर 12 बजे रामपथ सड़क चौड़ीकरण योजना से प्रभावित हो रहे व्यापारियों से मिलकर हालचाल लिया हर संभव मदद का आश्वासन दिया। श्री पांडेय ने कहा इस संकट की घड़ी में पूरी समाजवादी पार्टी अयोध्या फैजाबाद के पीड़ित लोगों के साथ खड़ी है।श्री पाडेंय ने कहा की नजूल पर्चासुदा व पट्टासुदा आदि जमीन कानूनी पेचीदगियों में फसाकर पूरा का पूरा मकान ढहा दिया जा रहा है और जमीन/भवन का मुवाअजा भी नही दिया जा रहा है,जब कि इन मकानो में लोग पुश्त दर पुश्त रहते आ रहे है और नगर निगम मे ये स्थाई पते व मकान के साथ काबिज दाखिल है इन्हे भी मानवीय दृष्टिकोण से मुवाअजा दिया जाना चाहिए ।

श्री पांडेय ने शासन/प्रशासन से मांग किया कि प्रभावित हो रहे लोगो को तत्काल उचित मुवाअजा दे एवं उजड़ रहे लोगो की जीविकोपार्जन की समुचित व्यवस्था करे।श्री पांडेय ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि रामपथ योजना में कई लोग बेघर हुए है जिन्हे तत्काल बसाया जाय। श्री पाडेय नें कहा समाजवादी पार्टी अयोध्या का हमेशा विकास किया है विकास चाहता है लेकिन किसी को दुखी करके नही बल्कि उसको संतुष्ट करते हुए कार्ययोजना को आगे बढ़ाया जाय। श्री पांडे ने कहा कि पीड़ित व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री व नेता विरोधी दल अखिलेश यादव से मिलकर अपनी व्यथा बता चुका है नेता विरोधी दल ने पीड़ित व्यापारियों को आश्वस्त किया है इस संकट की घड़ी में पूरी समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है उनकी लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ी जाएगी और न्याय दिलाया जाएगा उक्त जानकारी सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने दी l

---Advertisement---

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---