नगर निकाय चुनाव में पिछड़ों के साथ हो रहा है अन्याय : प्रदीप निषाद
1 min read
अयोध्या, अवधी खबर (राजू निषाद)। उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में पिछड़ों और अति पिछड़ों के लिए खेला किया जा रहा है। निकाय चुनाव उत्तर प्रदेश में होना हैं, जिसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई थी। आरक्षण की प्रक्रिया भी अपनाई गई लेकिन पिछड़ों के लिए जो आरक्षण मिलना चाहिए वह आरक्षण प्रदेश में नहीं मिल पाया। कई सामाजिक संगठनों ने आरक्षण प्रक्रिया को अवैध बताते हुए कोर्ट में चुनौती दे डाली परिणाम स्वरूप जो चुनाव उत्तर प्रदेश में होने वाला था कोर्ट ने याचिका संबंधित सुनवाई के लिए 20 दिसंबर को समय दे डाला ओबीसी महासभा जनप्रतिनिधि मोर्चा (राजनीत) के उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रदीप निषाद ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मौजूदा केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार पिछड़ों के हक और अधिकारों पर डाका डालने का कार्य कर रही है। यही कारण है कि उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में जो आरक्षण पिछड़ों को मिलना चाहिए था वह नहीं मिल पाया।निषाद ने बताया की ओबीसी महासभा सरकार की इस अनैतिक रवैया को स्वीकार नहीं करेगी। और इसके लिए सड़क पर आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए वचनबद्ध है। पत्रकार वार्ता में ओबीसी महासभा के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष सुनील निषाद, अमर साहनी,रामनाथ शर्मा,राजू निषाद, सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।