---Advertisement---

सीताराम निषाद के परिनिर्वाण दिवस पर याद कर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि…

1 min read

अयोध्या/फैजाबाद(राजू निषाद)।बीकापुर तहसील मुख्यालय पर वरिष्ठ अधिवक्ता आशाराम निषाद के नेतृत्व में बीकापुर विधानसभा से सदस्य रहे उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री के रूप में कार्य करने वाले सीताराम निषाद के परिनिर्वाण दिवस पर याद किया गया। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके उनको श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने उन्हें याद किया इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रोफेसर बालक राम विश्वकर्मा व संचालन राजू निषाद ने किया। गोष्टी को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता प्रदीप निषाद प्रदेश प्रभारी ओबीसी महासभा प्रतिनिधि राजनीति ने कहा की पूर्व मंत्री यशकारी सीताराम निषाद शोषित दबे कुचले लोगों की आवाज बन कर पूरे उत्तर प्रदेश में अति पिछड़ा का नेतृत्व किया। खासकर पूर्वांचल में जो काम इनके द्वारा सामाजिक और राजनैतिक रूप से किया गया है।

---Advertisement---

वह प्रत्यक्ष रुप से दिखाई देता है, मंत्री के रूप में उत्तर प्रदेश में तमाम ऐसे कार्य किए हैं,जिससे पिछड़ों के विकास का रास्ता प्रशस्त हुआ है। प्रोफेसर बालकराम विश्वकर्मा ने कहां की पूर्व मंत्री ने पिछड़ों के लिए साथी छेदीलाल कमीशन के सदस्य के रूप में उनकी आवाज को उठाया। जब तक जीवित रहे विकास के लिए बीकापुर और अयोध्या जनपद के विकास का रास्ता तय कराया। पवन निषाद, रोहित चौरसिया, एडवोकेट पप्पू सिंह मुंशी, विनय कनौजिया, कुश कनौजिया,सुरेश राणा ,पवन निषाद,राजेंद्र निषाद, राम प्रकाश निषाद, शिवमंगल, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

About Author

---Advertisement---

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

---Advertisement---