सतत प्रयास और परिश्रम से करें अध्ययन,सफलता अवश्य मिलेगी – डॉ ओ पी चौधरी
1 min read
वाराणसी,11 दिसंबर,2022। साथी मिशन फाउंडेशन द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवम पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कंपोजिट विद्यालय रमई पट्टी,बाबतपुर,वाराणसी में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज वाराणसी के मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. ओ. पी. चौधरी ने कहा कि प्रतियोगिता में जीत हार मायने नहीं रखती है,बल्कि प्रतिभागिता महत्वपूर्ण होती है। आप अपना लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर परिश्रम के साथ प्रयत्नशील रहेंगे,तो निःसंदेह सफलता आपके कदम चूमेगी।आपके अंदर ऊर्जा है,ज्ञान है बस उसके सही दिशा में प्रयोग करने की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री हरिश्चंद्र पी जी कॉलेज वाराणसी के प्राचीन इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विश्वनाथ वर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने से ही आपकी सफलता निश्चित हो जाती है। उन्होंने रमई पट्टी विद्यालय में प्रतियोगिता से संबंधित दो दर्जन पुस्तकें उपहार स्वरूप देने का आश्वासन भी दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में ही श्रीपति वर्मा,वाणिज्य कर अधिकारी ने भी प्रतिभागियों के प्रयास की सराहना किया।

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग में कार्यरत डा ज्ञान सिंह ने बच्चो के साथ ही अभिभावकों को भी जागरूक करने पर जोर दिया। कार्यक्रम के संयोजक साथी मिशन फाउंडेशन के मनोज वर्मा ने सभी अभ्यागतों का स्वागत करते हुए मिशन के उद्देश्यों और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।समारोह की अध्यक्षता करते हुए श्री हरिश्चंद्र पी जी कॉलेज वाराणसी के विधि विभाग के सह आचार्य डा रमेश चंद्र ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि होती है। मानसिक विकास को बढ़ावा मिलता है। संचालन धर्मेंद्र व धन्यवाद ज्ञापन कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सविता यादव के प्रतिनिधि राम विलास यादव सहित विद्यालय के अध्यापक, बड़ी संख्या में अभिभावक गण और विद्यार्थी उपस्थित रहे। कुल तीन वर्गों- प्राथमिक,जूनियर एवम माध्यमिक में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमे प्रत्येक वर्ग के प्रथम स्थान पाने वाले बच्चों को साइकिल और अन्य 30 बच्चों को मेडल,मोमेंटो एवम अन्य पुरस्कार वितरित किए गए। सभी अतिथियों को भी माल्यार्पण एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।