चुनौतियों को स्वीकार कर आगे बढ़ते रहना ही विद्यार्थी का है कर्तव्य – प्रो. मिथिलेश सिंह
1 min read
“तरह तरह के खेलों का लोगों के बीच करो प्रचार,
क्योंकि ये शरीर के भीतर करते हैं शक्ति का संचार।”
वाराणसी (अवधी खबर)। श्री अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज वाराणसी के परमानंदपुर परिसर में शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा एक चार्ट/पोस्टर/मॉडल की प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया,जिसमें बी ए प्रथम वर्ष से लगायत तृतीय वर्ष की शारीरिक शिक्षा विषय पढ़ने वाली सभी छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो मिथिलेश सिंह ने छात्राओं के प्रयास और लगन की प्रशंसा के साथ ही शारीरिक शिक्षा विभाग की अध्यक्ष, डा मृदुला व्यास की भी सराहना किया,जिनकी देखरेख में यह प्रदर्शनी आयोजित की गई।अच्छे विद्यार्थी के गुणों को रेखांकित करते हुए स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क के साथ ही चुनौतियों को स्वीकार करते हुए आगे बढ़ते रहने हेतु प्रेरित किया। अधिष्ठाता प्रशासन डा ओ पी चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य, व्यायाम और आहार का आपस में गहरा संबंध है,जिसका चित्रण विद्यार्थियों ने अपने चार्ट,पोस्टर और मॉडल में किया है। शिक्षा शास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डा निशा पाठक ने सभी प्रतिभागी छात्राओं के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए मनोयोग पूर्वक अध्ययन करने का मंत्र दिया। मॉडल में प्रथम स्थान दिव्या श्रीवास्तव,द्वितीय स्थान रितु पांडेय, तृतीय स्थान श्वेता वर्मा को जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर खुशबू,द्वितीय शालू अग्रसेन और तृतीय स्थान पर प्रियंका रहीं। चार्ट में अव्वल स्थान पर तनु और द्वितीय एवम तृतीय स्थान क्रमशः ज्योति पाल और शुभांगी सिंह रहीं। इस अवसर पर मुख्य कुलानुशासक डा अर्चना सिंह, डा सुमन तिवारी, डा वंदना उपाध्याय, माधुरी यादव सहित अनेक शिक्षक तथा छात्राएं उपस्थित रही तथा प्रदर्शनी का अवलोकन किया।आयोजन,संचालन और धन्यवाद ज्ञापन डा मृदुला व्यास ने किया।
डा ओ पी चौधरी
मीडिया प्रभारी